Advertisement

Updated December 22nd, 2018 at 22:52 IST

VIDEO: पाक के PM इमरान ने नसीरुद्दीन का नाम लेकर भारत पर साधा निशाना : कहा- मुस्लिमों के खिलाफ असहिष्णुता

नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर में भीड़ की हिंसा में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह की मौत की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए कहा है,

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को नसीरुद्दीन शाह का नाम लेते हुए भारत और नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इमरान खान ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्प संख्यकों से व्यवहार कैसे किया जाता है. उन्होंने नसीरूद्दीन शाह द्वारा भीड़ की हिंसा पर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए उक्त बातें कही. 

बता दें कि पाकिस्तान स्थित लाहौर में पंजाब सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा उनकी सरकार ऐसे कदम उठा रही है जिससे कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों को उनका हक मिल सके . देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का भी यही विजन था. 

इमरान खान ने जिन्ना का जिक्र करते हुए आगे कहा कि वे कांग्रेस के बड़े नेताओं में एक थे. उन्हें हिंदू - मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता था. लेकिन उन्हें लगा कि कांग्रेस मुस्लिमों को बराबरी का अधिकार नहीं देगी. इसलिए उन्‍होंने अलग मुल्‍क की मांग की. वे नहीं चाहते थे कि मुसलमान दोयम दर्जे के नागरिक बने. पाकिस्तान की स्थापना करने वाले मोहम्‍मद अली जिन्‍ना का यही विजन था.


इमरान खान ने नसीरूद्दीन शाह का नाम लेते हुए कहा, 'आज के हिंदुस्‍तान में यही  हो रहा है. मैं नसीरूद्दीन शाह का पढ़ रहा था, वह जो बातें कर रहे हैं वह बातें जिन्‍ना कह चुके थे. वे समझते थे कि हिंदुस्‍तान में मुसलमानों को बराबर का नागरिक नहीं माना जाएगा. वही आज हिंदुस्‍तान में हो रहा है.'.


क्या था नसीरुद्दीन शाह का बयान?

गौरतलब है कि नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर में भीड़ की हिंसा में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह की मौत की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए कहा है, "लोगों को कानून अपने हाथों में लेने की खुली छूट मिल गई है. कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस अफसर की मौत के बनिस्बत एक गाय की मौत को ज्यादा अहमियत दी जाती है.'' जिसके बाद अपने बयान को लेकर नसीरुद्दीन सवालों के कटघरे में आ गए थे.

विवाद बढ़ता देख दी सफाई..

मीडिया के सामने नसीरुद्दीन ने कहा, ''मुझे मालूम नहीं क्यों.. जो मैंने बात कही वो एक चिंतित भारतवासी के हैसीयत से कही है. मैं पहले भी कह चुका हूं. मुझे नहीं मालूम कि इस दफा ऐसा क्या कह दिया कि मुझे गद्दार ठहराया जा रहा है. अजीब बात है. 

कांग्रेस का सपोर्ट और बीजेपी की आलोचना करने वाले सवाल पर उन्होंने बोला कि हां अब वो (बीजेपी) तो ये कहेंगे ही. पर सच बात तो ये है कि फिर ये भी आप कह सकते हैं कि विराट कोहली की आलोचना करने के लिए मुझे ऑस्ट्रेलियन टीम ने कहा था. 
 

Advertisement

Published December 22nd, 2018 at 22:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo