Advertisement

Updated July 26th, 2021 at 18:06 IST

Pakistan Taliban News: अफगानिस्तानी सीमा के अंदर दाखिल हुई पाक सेना? तालिबानी आतंकी के साथ का वीडियो वायरल

दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर स्थित स्पिन बोल्डक इलाके का है।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

अफ़गानिस्तान के युद्ध में ये तालिबान-पाकिस्तान की मिलीभगत का सबसे बड़ा सुबूत है। इस वायरल वीडियो में पाकिस्तानी सेना और तालिबाी लड़ाके एक साथ नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो से पाकिस्तान के सबसे बड़े झूठ का भी खुलासा हुआ है। इस वीडियो में पाकिस्तानी सेना के जवान दोनों देशों के बीच मौजूद डूरंड लाइन को पार कर अफगानिस्तान की धरती पर दिखाई दिए हैं।  तस्वीरों में पाकिस्तानी सेना के जवान तालिबान के नियंत्रण वाले इलाके में आते-जाते दिख रहे हैं। 

दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर स्थित स्पिन बोल्डक इलाके का है।  इस इलाके में अफगानी धरती पर स्थित नजर सुरक्षा पोस्ट पर पाकिस्तानी जवान तालिबानी लड़ाकों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। जहां पाकिस्तानी सेना के जवान दोनों देशों के बीच की डूरंड लाइन पार करके अफगानिस्तान में घुस आए।  

वीडियो में आप देख सकते हैं पाकिस्तानी फौज की वर्दी में 10 से ज्यादा करीब 30 से 40 पाकिस्तानी सैनिक स्पिन बोल्डक इलाके में नज़र आ रहे हैं।  हालांकि पाकिस्तानी सेना ने इस वीडियो के लेकर अभी तक चुप्पी साधी हुई है।  पीछे जो सैनिक दिख रहे हैं। उनपर नंबर भी लगाएं।  ये वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने बीते 15 जुलाई को आरोप लगाया था कि पाकिस्तानी वायुसेना चमन और स्पिन बोलडाक के सीमावर्ती इलाकों में तालिबान आतंकवादियों की मदद कर रही है।  हालांकि पाकिस्तान ने इससे हमेशा ही इनकार किया है। 

इसके अलावा अफ़गानिस्तान के नंगरहार प्रांत के गवर्नर जिया उल हक अमरखाइल  ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान के आतंकी तालिबान के लिए लड़ रहे हैं, और पाकिस्तान के ऐसे 39 आतंकियों के शव लौटाए गए हैं। गवर्नर जिया उल हक अमरखाइल ने ये भी कहा है कि पाकिस्तान तालिबान का साथ इसलिए दे रहा है, क्योंकि वो अफ़गानिस्तान को लूटना चाहता है। 

इससे पहले उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में बीते 16 जुलाई को एक सम्मेलन में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्तानी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस्लामाबाद अफगानिस्तान में हिंसा को हवा दे रहा है। .  गनी ने कहा था कि पिछले महीने पाकिस्तान से 10 हजार से ज्यादा जिहादी लड़ाके सीमा पार कर उनके देश में दाखिल हुए हैं।   उन्होंने कहा कि अफगान बलों से झड़प के दौरान घायल हुए तालिबान आतंकवादियों का पाकिस्तान के अस्पतालों में इलाज होता है। 
 

Advertisement

Published July 26th, 2021 at 17:56 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 घंटे पहलेे
9 घंटे पहलेे
15 घंटे पहलेे
21 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo