Advertisement

Updated November 25th, 2021 at 11:47 IST

इमरान सरकार की गलती का खामियाजा भुगत रही आम जनता, पेट्रोलियम डीलरों ने बंद किये पूरे पाकिस्तान के पेट्रोल पंप

पाकिस्तान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Pakistan Petroleum Dealers Association) ने 25 नवंबर से देशव्यापी हड़ताल का आह्वाहन किया है।

Reported by: Chandani sahu
IMAGE: AP/Twitter/@Nairan22024511
IMAGE: AP/Twitter/@Nairan22024511 | Image:self
Advertisement

'कम लाभ मार्जिन' पर ईंधन बेचने के विरोध में पाकिस्तान में जमकर हंगामा हो रहा है। पाकिस्तान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Pakistan Petroleum Dealers Association) ने 25 नवंबर से देशव्यापी हड़ताल का आह्वाहन किया है। इसका असर सुबह 6 बजे से ही पाकिस्तान की सड़कों पर देखने को मिल रहा है। एएनआई के हवाले से खबर आ रही है कि इस्लामाबाद में बड़ी संख्या में लोगों ने तेल खरीदने के लिए पेट्रोल पम्पों पर टूट पड़े। कल देर रात से ही पेट्रोल पंपों को बंद कर दिया गया है। स्थानीय पाकिस्तानी समाचार आउटलेट के मुताबिक देश भर में पेट्रोल हड़ताल से पहले कल पूरे पाकिस्तान में भारी ट्रैफिक जाम, अराजकता और भीड़ देखी गई। 

लोगों ने लंबी कतारों में खड़े होकर तेल लेने के लिए कई घंटों तक इंतजार किया, क्योंकि लोगों को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि हड़ताल कब समाप्त होगी। हजारों लोग अपनी गाड़ियों के साथ पेट्रोल पंप के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े दिखे।

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार डीलरों का मुनाफा 6 फीसदी बढ़ाने में विफल रही है जिसके विरोध में पूरे पाकिस्तान के पेट्रोल पंप आज से बंद हो गए।   
 सोशल मीडिया पर सामने आए फुटेज के अनुसार, कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और रावलपिंडी के सबसे ज्यादा आबादी वाले पाकिस्तानी शहरों में लोग अपनी गाड़ियों के लिए तेल लेने के लिए पेट्रोल पम्पों के बाहर फंसे हुए दिखे। 

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर, पाकिस्तान के संघीय ऊर्जा मंत्री हमद अजहर ने कहा कि “हम पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के संपर्क में हैं। उनके मार्जिन की समीक्षा का सारांश पहले ही ईसीसी को प्रस्तुत किया जा चुका है और अगली बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा।" 

 

 

ये भी पढ़ें :   पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर

डीलरों का कहना है कि तीन साल पहले किए गए वादे को पूरा करने में विफल रही इमरान खान  

पीपीडीए के अध्यक्ष अब्दुल सामी खान ने पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र डॉन द्वारा संपर्क किए जाने पर इस बारे में जवाब देने से इनकार कर दिया कि  एसोसिएशन हड़ताल को कब वापस लेगी। उन्होंने अखबार को बताया कि "हड़ताल कल सुबह 6 बजे शुरू होगी। " इस बीच पाकिस्तान के पेट्रोल डीलरों ने लाहौर के फलेटी के होटल में हड़ताल को लेकर बैठक की.उन्होंने इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार पर झांसा देने का आरोप लगाते हुए जोर देकर कहा कि सरकार ने तीन साल पहले डीलरों के लाभ मार्जिन को बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन उस पर अभी तक काम नहीं हुआ है।

एसोसिएशन ने पहले 5 नवंबर को हड़ताल करने का फैसला किया था, लेकिन पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर के पेट्रोलियम सचिव डॉ अरशद महमूद के नेतृत्व वाली एक समिति ने उनसे मुलकात की और मांगों को पूरा करने पर सहमति जताई थी। उस वक्त सरकार ने लाभ मार्जिन को छह प्रतिशत बढ़ाने पर सहमति जताई थी और निर्णय को लागू करने के लिए 17 नवंबर तक का समय मांगा था। लेकिन अभी तक अपने वादे को पूरा करने में वह पूरी तरह विफल रहे, जिसके चलते पाकिस्तान की पूरी जनता को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है। 

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान पर गहराया कर्ज का संकट, इमरान खान बोले- देश चलाने के लिए नहीं हैं पर्याप्त पैसे

Advertisement

Published November 25th, 2021 at 11:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo