Advertisement

Updated April 17th, 2023 at 17:43 IST

भारत के साथ मुक्त व्यापार पर बातचीत के लिए उत्सुक है रूस; दिल्ली में बोले Deputy PM Manturov

दिल्ली में Russia-India Business संवाद को संबोधित करते हुए रूस के उप प्रधानमंत्री Denis Manturov ने कहा कि मुक्त व्यापार के सिद्धांतों की रक्षा के लिए हमने प्रभावी उपाय किए हैं।

Reported by: Dalchand Kumar
Denis Manturov
Denis Manturov | Image:self
Advertisement

रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने भारत के साथ व्यापार बढ़ाने की इच्छा जताई है। दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे रूसी उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने कहा कि हमें भारत से व्यापार को बढ़ावा देने की जरूरत है। रूस भारत के साथ मुक्त व्यापार पर बातचीत तेज करने के लिए उत्सुक है। उन्होंने कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे (INSTC) के ढांचे के भीतर प्रमुख भागीदारों में से एक बन सकता है।

रूस-भारत व्यापार संवाद को संबोधित करते हुए रूस के उप प्रधानमंत्री मंटुरोव ने कहा कि यूरेशियन आर्थिक आयोग के साथ मिलकर हम भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत को तेज करने की उम्मीद कर रहे हैं। इसके अलावा हम निवेश के संवर्धन और संरक्षण के लिए रूस-भारत द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने पर काम कर रहे हैं। 

दोस्त भारत के साथ काम करते रहेंगे: मंटुरोव

भारत-रूस व्यापार और भुगतान मुद्दे पर मंटुरोव ने कहा कि अपने साझेदारों के साथ मुक्त व्यापार के सिद्धांतों की रक्षा के लिए रूस ने प्रभावी उपाय किए हैं, जिसमें आयात प्राथमिकताएं और तंत्र शामिल हैं, जो रूसी और भारतीय व्यापारियों के बीच निवेश की सुरक्षा की गारंटी देते हैं। रूसी और भारतीय व्यापारियों के बीच निवेश की मांग होगी। उन्होंने कहा कि हम दशकों से अपने भारतीय दोस्तों के साथ इसी तरह काम कर रहे हैं। हम अपने सहयोग संबंधों का विस्तार करने के लिए अधिकतम प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें: PM Modi ने की Rishi Sunak से बात, भारत विरोथी तत्वों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

जयशंकर ने बड़ी मांग उठाई

इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि भारत और रूस के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं, लेकिन मुझे यह बताना चाहिए कि हमें वास्तव में रूस के आउटबाउंड पर्यटन का 1 प्रतिशत से भी कम मिलता है। विदेश मंत्री ने कहा, 'यदि अधिक पर्यटकों के उद्देश्यों के लिए अधिक सीधी उड़ानें प्रदान की जाती हैं तो यह अधिक व्यापार की संभावना प्रदान करेगा।'

दिल्ली में एस जयशंकर से मिले मंटुरोव

बताते चलें कि रूस के उप प्रधानमंत्री मंटुरोव के पास ही रूस के व्यापार और उद्योग मंत्रालय का जिम्मा है। मंटुरोव ने सोमवार से अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद दिल्ली में डेनिस मंटुरोव ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ रूसी और भारतीय व्यापार के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। 

यह भी पढ़ें: ड्रैगन बनेगा शांति दूत? जिनपिंग से मिले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, बोले- 'पुतिन को...'

Advertisement

Published April 17th, 2023 at 16:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo