Advertisement

Updated June 13th, 2019 at 21:10 IST

किर्गिस्तान में PM मोदी का जलवा, PAK को दरकिनार कर चीन से मिलाया हाथ, पुराने दोस्त पुतिन को भी लगाया गले

भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि पाकिस्तान को आतंक- मुक्त माहौल बनाने की जरुरत है और इस वक्त हमें ये होता नजर नहीं आ रहा है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

भारत लगातार पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दे रहा है। तो दूसरी तरफ बिश्केक में पाक की इंटरनेशनल बेइज्जती हो रही है, तो दूसरी तरफ भारत महाशक्तियों से मिलकर कई करार कर रहा है। बिश्केक में पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती हो चुकी है। बिश्केक में एक बार फिर पाकिस्तान का पर्दाफाश हो गया।

भारत की ऐसी कूटनीति दिखी कि पाकिस्तान को कोई पूछने वाला तक नहीं मिला। ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब पीएम मोदी बिश्केक पहुंचे थे। एक तरफ पीएम का जोरदार स्वागत हुआ तो दूसरी तरफ भारत महाशक्तियों से एक के बाद एक मिल रहा था। और ना सिर्फ मिल रहा था बल्कि पाकिस्तान के दोस्त चीन को ये बता भी रहा था कि आतंक और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकते। आतंकवाद खत्म होने तक कोई बातचीत नहीं होगी।   

भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि पाकिस्तान को आतंक- मुक्त माहौल बनाने की जरुरत है और इस वक्त हमें ये होता नजर नहीं आ रहा है। इसलिए हम अपेक्षा करते हैं की पाक इस मामले में सख्त कार्यवाई करे। जिन मुद्दों को हमने उठाया है।

तो उधर चीन के राष्ट्रपति ने भारत आने की इच्छा जताई जिसके बाद भारत ने जिनपिंग को न्योता भी दे दिया। पीएम ने दोनो देशों के बीच रणनीतिक संचार और मसूद अजहर पर मिली कामयाबी को लेकर चीन के साथ सकारात्मक बातचीत हुई ।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ अत्यंत फलदायी मुलाकात की। हमारी बातचीत में भारत-चीन संबंध पूरे विस्तार से शामिल थे। हम अपने बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को सुधारने में मिलकर काम करते रहेंगे।’’ 

इसके बाद पीएम मोदी ने रूस के साथ मुलाकात की, जिसमें भारत ने एक बार फिर रूस के साथ गहरी दोस्ती का जिक्र किया और अमेठी में राइफल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में रूस के समर्थन के लिए पुतिन को धन्यवाद कहा। 

पुतिन ने पीएम मोदी की दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए सरहाना की।  रूस ने अपने सबसे बड़े सम्मान से पीएम मोदी को नवाजने की बात भी कही।  साथ ही पीएम मोदी की संबंधों को मजबूत करने और बढ़ाने के लिए उनकी तारीफ भी की।   

बिश्केक पहुंचने से पहले ही भारत ने पाकिस्तान के एअरस्पेस का इस्तेमाल ना करके दुनिया को संदेश दिया। तो अब हर मोर्चे पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की पीएम मोदी की रणनीति सफल हो रही है। कहने को तो बिश्केक में एससीओ सम्मेलन में इमरान भी हैं। । लेकिन उन्हें कोई घास नहीं डाल रहा है। ऊपर से आतंक को लेकर हर तरफ से नसीहत जरूर मिलती जा रही है।
 

Advertisement

Published June 13th, 2019 at 21:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
5 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo