Advertisement

Updated February 24th, 2019 at 22:00 IST

दुबई जा रहे बांग्लादेश एयलाइंस के विमान को हाईजैक करने की कोशिश नाकाम, बंदूकधारी अपहरणकर्ता गिरफ्तार

बंग्लादेश से दुबई जा रहे विमान को हाइजैक करने की कोशिश की गई है।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

बंग्लादेश से दुबई जा रहे विमान को हाइजैक करने की कोशिश की गई है। जानकारी के अनुसार ढाका से विमान के उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद एक बंदूकधारी अपहरणकर्ता कॉकपिट में घूस गया। इसके बाद चिटगांव के शाह अमानत इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर विमान को इमर्जेंसी लैंडिग कराई गई । विमान को बांग्लादेशी सुरक्षाकर्मियों ने चारों तरफ से घेर लिया और थोड़ी देर में सभी 142 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया । वहीं सुरक्षाकर्मियों  बंदूकधारी अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BG147 विमान स्थानीय समय अनुसार शाम 5.15 बजे चिंटगांव एयपोर्ट उतरा था। रिपोर्टस के मुताबिक ढाका से उड़ान भरने के करीब आधे घंटे के बाद एक यात्री ने बंदूक लहराना शुरू कर दिया, जिसके बाद विमान में सभी यात्री घबरा गए और हडकंप मच गया । सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया. विमान ढाका से दुबई के लिए जा रहा था । वायु सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान अपहरण की कोशिशों को असफल कर दिया गया है । यह विमान चटगांव के रास्ते ढाका से दुबई तक जा रहा था ।

यह भी पढ़े- स्कूली लड़की का अपहरण करने आए तीन अपराधियों को भीड़ ने मंदिर से खींचा और पीट-पीटकर मार डाला

बंगलादेश के नागरिक उड्डयन प्रमुख नईम हसन ने पहले कहा था कि संदिग्ध बंदूकधारी ने विमान के अंदर दावा किया कि उसके कमर में सूइसाइड बम है। उसने बंदूक की नोक पर एक क्रू मेंबर को बंधक बना लिया । बंदूकधारी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से बात करने की भी मांग की।

उसने कहा कि 'हाइजैकर के साथ हुई बातचीत से ऐसा लग रहा था कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। ' हाइजैकर की पहचान अब तक नहीं हो सकी है । लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के कहा गया है कि वह एक विदेशी नागरिक है।

यह भी VIDEO देखें : जब मिस वर्ल्ड बांग्लादेश कॉन्टेस्ट में मॉडल से पूछा पानी का फॉर्मूला, जवाब सुन जज ने पकड़ लिया सर..

यह भी पढ़े - चित्रकूट से 12 दिन पहले अगवा हुए जुड़वां भाइयों की 20 लाख रु. फिरौती लेने के बाद हत्या, शव यमुना नदी में मिले

 

 

Advertisement

Published February 24th, 2019 at 21:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo