Advertisement

Updated February 22nd, 2023 at 13:57 IST

आतंकियों की आपस में ही सिर फुटौव्वल, तालिबान ने भारत के मोस्ट वांटेड कश्मीरी आतंकी को किया ढेर

तालिबान ने भारत के मोस्ट वांटेड कश्मीर में जन्मे आतंकवादी एजाज अहमद अहंगर (Ejaz Ahmed Ahangar killed) को मार गिराया है।

Reported by: Nripendra Singh
PC: AP
PC: AP | Image:self
Advertisement

तालिबान (Taliban) सरकार ने पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। तालिबान ने भारत के मोस्ट वांटेड कश्मीर में जन्मे आतंकवादी एजाज अहमद अहंगर (Ejaz Ahmed Ahangar killed) को मार गिराया है। आतंकी अहंगर को मारने के साथ तालिबान ने भारत के साथ अपनी दोस्ती का दावा पेश किया है। एजाज लंबे समय से इस्लामिक स्टेट के लिए सक्रिय था और भारतीयों पर आत्मघाती हमलों को अंजाम दिलवाता था। उसे तालिबान ने अफगानिस्‍तान में स्थित कुनार इलाके में मार गिराया।

गौरतलब है कि आतंकी एजाज अहमद अहंगर को इसी साल जनवरी में गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया था। अबू उस्मान अल-कश्मीरी नाम से मशहूर आतंकी पर घाटी में कई साजिशें रचने का भी आरोप था। 

कुनार में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ एक्शन मोड में है तालिबान 

गौरतलब है कि, तालिबान पिछले कुछ समय से पश्चिमी अफगानिस्तान के कुनार इलाके में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ एक्शन मोड में है। पिछले कुछ समय में उन्होंने कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इन कार्रवाईयों के साथ तालिबान वैश्विक मंच पर अपनी साख बनाने में जुटा है। अफगानिस्तान पर 2021 में कब्जे के बाद से तालिबान अपनी सरकार को मान्यता दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा है। ऐसे में आतंक के खिलाफ कार्रवाई से उसे इस कदम में राहत मिलने की उम्मीद है।

गृह मंत्रालय ने घोषित किया था आतंकी 

कश्मीरी मूल का आतंकी एजाज अहमद अहंगर घाटी में कई आतंकी हमलों की साजिशे रचने का आरोप है। गृह मंत्रालय ने 5 जनवरी, 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए अहंगर को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया। मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि अहंगर UAPA 1967 के तहत चौथी अनुसूची में शामिल होने के साथ आतंकवादी घोषित होने वाला 49वां व्यक्ति होगा।

कौन है एजाज अहमद अहंगर?

आतंकी एजाज अहंगर 1974 में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पैदा हुआ था। पिछले कई सालों से आतंकी गतिविधियों में संलिप्त अहंगर 2 दशक से ज्यादा समय से वॉन्टेड आतंकवादी है। वह अलग-अलग आतंकी संगठनों से कोऑर्डिनेट करके जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों की साजिशें रचता रहता है। गृह मंत्रालय ने कहा कि अहंगर घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहा है।

इस्लामिक स्टेट का कश्मीर में रिक्रूटमेंट चीफ था अहंगर

गृह मंत्रालय ने कहा कि अहंगर का कश्मीर में काफी मजबूत नेटवर्क था, जिसका प्रयोग करते हुए वह घाटी में इस्लामिक स्टेट के लिए भर्तियां करता रहता था। उसे इस्लामिक स्टेट रिक्रूटमेंट सेल का चीफ बनाया गया था। उस पर भारत में ISIS प्रोपेगैंडा बुकलेट शुरू करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें: आतंक के खिलाफ गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन; कश्मीरी मूल का एजाज अहमद अहंगर को किया आतंकी घोषित

Advertisement

Published February 22nd, 2023 at 13:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

7 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo