April 23, 2024Sadhna Mishra

शुगर के मरीज को कब पड़ती है इंसुलिन की जरूरत? ये है इस हार्मोन का पूरा गणित

पिछले कुछ सालों में भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हुआ है।

Source: Freepik

फिलहाल देश में डायबिटीज के 10 करोड़ से अधिक मरीज हैं और इनकी संख्या हर साल बढ़ ही रही है।

Source: Freepik

आमतौर पर दो तरह के डायबिटीज मरीज होते हैं। पहले टाइप 1 और दूसरे टाइप 2।

Source: Freepik

टाइप 2 के रोगियों का डायबिटीज पहले दवा से से ही कंट्रोल किया जाता है, लेकिन जब ब्लड शुगर पर दवा असर नहीं करती हैं। तब उन्हें इंसुलिन के इंजेक्शन देने पड़ते हैं।

Source: Freepik

वहीं डायबिटीज टाइप 1 के रोगियों को हमेशा ही इंसुलिन लेनी पड़ती है। अगर आप भी शुगर के मरीज है, तो आइए जानते हैं कि इंसुलिन की जरूरत कब पड़ती है।

Source: Freepik

अगर कोई व्यक्ति डायबिटीज का मरीज है और उसकी बॉडी पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन प्रोड्यूस नहीं कर पाती है, तो उसे इंसुलिन लेने की जरूरत पड़ती है।

Source: Freepik

इंसुलिन पैंक्रियास में बनने वाला वो हार्मोन हैं जो ब्लड में शुगर यानी ग्लूकेाज को मेंटेन करता है। जब यह किसी वजह से एक्टिवेट नहीं होता या कम बनता है तब इंसुलिन की जरूरत पड़ती है।

Source: Freepik