April 20, 2024Kajal .

Back Pain: इन गलत आदतों की वजह से होता है बैक पेन, फौरन करें अवॉइड

कई लोग जिद्दी बैक पेन यानी पीठ के दर्द की समस्या से काफी परेशान रहते हैं। वह चाहे कितनी ही दवा-पट्टी या एक्सरसाइज क्यों न कर लें उनका बैक पेन जस का तस बना रहता है।

Source: Unsplash

क्या कभी आपने सोचा है कि इतना बैक पेन होने के पीछे का कारण क्या हो सकता है? नहीं! तो चलिए हम बताते हैं।

Source: Unsplash

दरअसल, बैक पेन हमेशा हमारी कुछ गलत आदतों की वजह से होता है। अगर हम रोजमर्रा की जिंदगी की अपनी कुछ आदतों में बदलाव कर लेंगे तो हम इस तरह के जिद्दी बैक पेन की समस्या से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं।

Source: Pexels

तो चलिए जानते हैं उन गलत आदतों के बारे में जिनकी वजह से हमें अक्सर बैक पेन की समस्या का सामना करना पड़ता है।

Source: Unsplash

अगर आप लगातार एक ही पोश्चर में बैठे रहते हैं या आपका पोश्चर गलत है तो ये सीधे आपकी स्पाइन पर असर डाल सकता है। इसका असर सबसे ज्यादा लोअर बैक पर पड़ता है।

Source: Pixabay

कई लोग ऑफिस जाते समय या घर के कुछ कामों को करते समय कंधों पर काफी हैवी बैग या हैवी वेट कैरी कर लेते हैं। जो कि हमारी पीठ पर असर डालकर बैक पेन का कारण बन सकता है। इससे आपकी हेल्थ भी खराब हो सकती है।

Source: Pixabay

फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से इसका असर हमारी गर्दन के साथ-साथ शोल्डर और पीठ पर भी पड़ता है। जिसकी वजह से हमारा पोश्चर खराब हो जाता है और हमें पीठ दर्द जैसी समस्या होने लगती है।

Source: Pixabay

ज्यादा या गलत तरीके से झुकने की वजह से भी पीठ में दर्द की समस्या हो सकती है। इसलिए अगर आप जमीन पर पड़ी किसी चीज को उठा रहे हैं तो आपको कमर से झुकने के बजाय घुटनों को मोड़कर चीज उठानी चाहिए।

Source: Pixabay