Advertisement

Updated April 15th, 2022 at 08:29 IST

Saudi Prince ने ठुकराया Elon Musk का ये बड़ा ऑफर, Tesla CEO ने ऐसे किया रिएक्ट

दुनिया के अमीर बिजनेसमैन में शुमार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अब ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है।

Reported by: Nisha Bharti
| Image:self
Advertisement

दुनिया के अमीर बिजनेसमैन में शुमार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अब ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है। उन्होंने सोशल मीडियो पर शेयरधारकों के लिए बोली लगाई, और अपना प्रस्ताव रखा है। इसी बीच ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक सऊदी अरबपति प्रिंस अल वलीद बिन तलाल ने गुरुवार को स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की ट्विटर के टेकओवर के लिए $ 41 बिलियन की नकद बोली को ठुकरा दिया है। साथ ही उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया, मुझे एलन मस्क के प्रस्ताव पर पूरी तरह विश्वास नहीं है, जो कि ट्विटर की आंतरिक वैल्यू 54.20 डॉलर शेयर के साथ आई है। अल वलीद बिन तलाल ने कहा, "ट्विटर के सबसे बड़े लंबे समय तक रहने वाले शेयरहोल्डर में से एक होने के नाते, @Kingdom_KHC और मैं इस प्रस्ताव को अस्वीकार करता हूं।" 

हालांकि मस्क ने इस प्रस्ताव को कायम रखा है, और सऊदी प्रिंस से दो सवाल किए हैं। उन्होंने वलीद बिन तलाल के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए बोलने के अधिकार और मानवाधिकार रिकॉर्ड पर कटाक्ष किया। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से दो सवाल पूछे। पहला तो ये कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रिंस की किंगडम कंपनी ट्विटर का कितना स्वामित्व रखती है, और दूसरा पत्रकारिता की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रिंस के क्या विचार हैं?" अलवलीद बिन तलाल अल सऊद, जो किंगडम होल्डिंग कंपनी के प्रमुख हैं, रियाद स्थित समूह ने 2011 में ट्विटर शेयर खरीदे थे।

सऊदी प्रिंस के पास 1 अरब डॉलर के शेयर

सऊदी अरबपति प्रिंस अल वलीद बिन तलाल की किंगडम होल्डिंग कंपनी के पास फोर सीजन्स होटल सीरीज, उबेर, लिफ़्ट और सिटीग्रुप में भी अहम स्टॉक हैं। सऊदी अरबपति का ट्वीट ट्विटर के निदेशक मंडल की बैठक के बाद आया, जिसमें एलन मस्क ने लगभग 43 बिलियन डॉलर में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के 100% शेयर खरीदने की पेशकश की थी। अल वलीद बिन तलाल ने यह कहते हुए प्रस्ताव को ठुकरा दिया कि मंच की विकास संभावनाओं को देखते हुए, फर्म की लागत बहुत अधिक है। अलवलीद और किंगडम होल्डिंग कंपनी ने ट्विटर पर अपना स्वामित्व बढ़ाकर 3.75 अरब रियाल (1 अरब डॉलर) से अधिक मूल्य के लगभग 5.2 प्रतिशत कर दिया। मस्क ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को फाइलिंग में $ 54.20 प्रति शेयर की कीमत की पेशकश की। मस्क इस सप्ताह इसके निदेशक मंडल में एक सीट की पेशकश की गई थी। मस्क ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।

मस्क ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘मैंने ट्विटर में निवेश किया है, क्योंकि मैं दुनियाभर में मुक्त अभिव्यक्ति का एक बड़ा मंच बनने की इसकी क्षमता में विश्वास करता हूं और मेरा मानना है कि मुक्त अभिव्यक्ति कार्यशील लोकतंत्र के लिए एक सामाजिक अनिवार्यता है। हालांकि, निवेश करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि कंपनी अपने मौजूदा स्वरूप में न तो उन्नति करेगी और न ही इस सामाजिक अनिवार्यता को पूरा करेगी। ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है।’’

ये भी पढ़ें : व्हाट्सएप ग्रुप वॉयस कॉल में 32 लोगों को जुड़ने की अनुमति देगा, बड़ी फाइल शेयर की जा सकेंगी

Advertisement

Published April 15th, 2022 at 08:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo