Advertisement

Updated September 4th, 2021 at 23:49 IST

Google ड्राइव ने सभी ग्राहकों के लिए शुरू किया ऑफलाइन मोड; अब बिना डाटा फाइल हो सकेगी सेव; जानें कैसे

Google यूजर के लिए और अधिक आकर्षक बनने के लिए तैयार है, क्योंकि Google ने Google ड्राइव पर ऑफलाइन मोड की घोषणा कर दी है।

Reported by: Priya Gandhi
PC : SHUTTERSTOCK
PC : SHUTTERSTOCK | Image:self
Advertisement

Google ड्राइव यकीनन इस समय का सबसे लोकप्रिय क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म है। अब, यह यूजर के लिए और अधिक आकर्षक बनने के लिए तैयार है क्योंकि Google ने Google ड्राइव पर ऑफलाइन मोड की घोषणा कर दी है। Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में अपडेट की घोषणा की, जहां कंपनी ने कहा कि यूजर अब अपने Google ड्राइव पर PDF, Office फाइलों और इमेज को ऑफलाइन एक्सेस कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को अपनी फाइलों को "ऑफलाइन" के रूप में मार्क करना भी अनिवार्य होगा।

इसे भी पढ़ें : वजन कम से लेकर दिल की बीमारी तक के लिए फायदेमंद है लौकी, यहां जानें इसके अन्य फायदे

बता दें कि यूजर केवल मैक या विंडोज पर Google ड्राइव डेस्कटॉप ऐप के माध्यम से अपने Google ड्राइव पर ऑफलाइन मोड का यूज कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स को वेब पर ड्राइव सेटिंग्स में "ऑफलाइन" मोड चालू करने की आवश्यकता है। वहीं ऐप इंस्टॉल करने और अलग से "ऑफलाइन" मोड चालू करने के बाद, यूजर फाइल पर राइट क्लिक करके ऑफलाइन मार्क कर सकते हैं। यह सुविधा सभी Google कार्यक्षेत्र ग्राहकों के साथ-साथ क्लाउड आइडेंटिटी फ्री, क्लाउड आइडेंटिटी प्रीमियम, जी सूट बेसिक और बिजनेस ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है। Google पर्सनल अकाउंट के लिए भी सुविधा शुरू कर रहा है।

इसे भी पढ़ें : ट्विटर ने लॉन्च किया 'सेफ्टी मोड' फीचर; जांच के बाद 'अपमानजनक' अकाउंट को ऑटोब्लॉक करने की दी सुविधा

गूगल ड्राइव यूजर्स को 15GB फ्री स्टोरेज ऑफर करता है, जिसके बाद उन्हें गूगल से ड्राइव स्पेस खरीदना होता है। भारत में कंपनी अधिक क्लाउड स्टोरेज के लिए मंथली और वार्षिक योजनाएं प्रदान करती है। Google 130 रुपये प्रति माह के लिए 100 जीबी स्टोरेज स्पेस प्रदान करता है, जो कि 650 रुपये पर 2 टीबी स्टोरेज स्पेस तक जाता है।

इसे भी पढ़ें : 10,000 तक के बजट में ये Smartphones रहेंगे बेस्ट, यहां देखें लिस्ट

इसे भी पढ़ें : ट्विटर ने लॉन्च किया 'सेफ्टी मोड' फीचर; जांच के बाद 'अपमानजनक' अकाउंट को ऑटोब्लॉक करने की दी सुविधा

इसे भी पढ़ें : ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का पोस्टर हुआ रिलीज; करीना कपूर, आलिया भट्ट ने कहा- मिस यू

Advertisement

Published September 4th, 2021 at 23:43 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo