Advertisement

Updated August 19th, 2021 at 15:31 IST

अफगानिस्तान: Twitter ने अमरुल्लाह सालेह के ऑफिस का अकाउंट किया सस्पेंड, तालिबान का सक्रिय

ट्विटर (Twitter) ने गुरुवार को अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh) के ऑफिस के अकाउंट को निलंबित कर दिया।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

ट्विटर (Twitter) ने गुरुवार को अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh) के ऑफिस के अकाउंट को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही ट्विटर ने उनकी पार्टी के अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर ने अफगान राष्ट्रपति के आधिकारिक हैंडल @Afghanpresident और उनकी पार्टी अफगानिस्तान ग्रीन ट्रेंड (AGT) के हैंडल - @AfgGreenTrend को भी निलंबित कर दिया है। 

ट्विटर की तरफ से यह कार्रवाई तब कि गई जब अमरुल्लाह सालेह ने अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ जंग लड़ने का ऐलान करने किया। कार्यवाहक राष्ट्रपति पंजशीर प्रांत में हैं, जिस पर तालिबान अभी तक कब्जा नहीं कर सका है। 

ट्विटर पर तालिबान के अकाउंट सक्रिय

यह बताना जरूरी है कि ट्विटर ने अमरुल्ला सालेह और उनकी पार्टी के अकाउंट पर बैन लगा दिया है, लेकिन ट्विटर पर तालिबान का अकाउंट सक्रिय है। ट्विटर तालिबान नेताओं के कई अकाउंट को जारी रखा है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद जो ट्विटर पर सक्रिय है और उनके ट्विटर पर तीन लाख से अधिक फॉलोवर भी हैं। उनके फॉलोवर में लगातार तेजी से वृद्धि भी हो रही है। 

तालिबान एक अन्य प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी के ट्विटर पर 63 हजार से अधिक फॉलोवर हैं, जबकि सुहैल शाहीन के साढ़े तीन लाख से अधिक फॉलोवर हैं। तालिबान द्वारा शहरों पर कब्जा करने और समूह के नेताओं द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो शेयर करने के लिए ट्विटर पर प्रमुखता मिल रही है। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में युद्ध जारी रखने के लिए पाक सेना और ISI कर रहा तालिबान की मदद: उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह

ट्विटर ने तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करने से किया इनकार

अधिकांश सोशल मीडिया और टेक दिग्गज जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप और टिकटॉक ने तालिबान और उसके समर्थकों को अपने प्लेटफॉर्म का उपयोग करने से प्रतिबंधित करने के लिए तेजी से कदम बढ़ाया है। दूसरी ओर, ट्विटर ने आतंकवादी समूह के खिलाफ एकमुश्त कार्रवाई करने से परहेज किया है। अफगानिस्तान संकट के बीच, ट्विटर ने कहा है कि वो लगातार स्थिति पर निगरानी कर रहा है। अपने प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही जानकारी को लेकर 'सतर्क' है। 

इसे भी पढ़ें: कौन हैं अमरुल्लाह सालेह? जिन्होंने तालिबान को 'ललकार' खुद को घोषित किया अफगानिस्तान का कार्यवाहक राष्ट्रपति

यह पूछे जाने पर कि क्या ट्विटर आतंकवादी समूह पर प्रतिबंध लगाने में फेसबुक, टिकटॉक और अन्य तकनीकी कंपनियों के साथ शामिल होगा, तो एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि यह "हिंसा, प्लेटफॉर्म हेरफेर और स्पैम" पर अपने नियमों को "सक्रिय रूप से लागू करना" जारी रखेगा।

Advertisement

Published August 19th, 2021 at 15:30 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo