Advertisement

Updated September 4th, 2021 at 22:46 IST

10,000 तक के बजट में ये Smartphones रहेंगे बेस्ट, यहां देखें लिस्ट

एंट्री-लेवल बजट फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यहां एक लिस्ट है जिसे देखकर आप कुछ सोच सकते हैं।

Reported by: Priya Gandhi
PC : UNSPLASH
PC : UNSPLASH | Image:self
Advertisement

स्मार्टफोन यकीनन आज के समय सबसे महत्वपूर्ण गैजेट में से एक है। तभी इसके महत्व को देखते हुए, स्मार्टफोन बाजार भी सभी प्रोडक्ट्स में सबसे बड़ा बाजार है, जिससे ग्राहकों के लिए अलग अलग प्राइस की वजह से सही विकल्प चुनना मुश्किल हो जाता है। शुक्र है कि भारत में 10,000 रुपये से कम के कई प्रकार के फोन हैं, लेकिन सभी दावा करने वाले फोन में से अच्छे फोन का सही निर्णय लेना मुश्किल हो सकता है। यदि आप एक एंट्री-लेवल, बजट फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यहां एक लिस्ट है जिसे देखकर आप कुछ सोच सकते हैं।

Realme Narzo 30A (लगभग 8,999 रुपये): Realme 30A 6.5-इंच HD+ को स्पोर्ट करता है और हुड के तहत एक ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 चिपसेट को 4GB तक रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है। यह डुअल-सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसमें 6,000mAh की बैटरी है जो USB टाइप-सी पोर्ट के जरिए 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Micromax IN 1 (लगभग 9,999 रुपये): ग्राहक 'मेड इन इंडिया' माइक्रोमैक्स IN 1 देख सकते हैं, जिसकी कीमत 6GB रैम और 128GB विकल्प के लिए 9,999 रुपये है। यह एक फ्रेश Android 10 प्रदान करता है और हुड के तहत MediaTek Helio G80 प्रोसेसर को वहन करता है। पीछे दो और सेंसर के साथ जोड़ा गया एक प्राथमिक 48-मेगापिक्सेल कैमरा है। 

Samsung Galaxy F02s (लगभग 9,499 रुपये): सैमसंग के इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले, 4 जीबी तक रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 एसओसी, ट्रिपल रियर कैमरे हैं। रियर सेटअप में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, और फ्रंट में सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी है।

Motorola Moto G10 Power (लगभग 8,799 रुपये): Moto G10 में 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 SoC, और डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ फ्रेश Android का आनंद ले सकते हैं।

Nokia C20 Plus (लगभग 9,999 रुपये): लिस्ट में सबसे आखिरी में Nokia C20 Plus है जो 4,950mAh की बैटरी के साथ दो दिन की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। यह 6.5-इंच की HD+ स्क्रीन और ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863a SoC के साथ 3GB तक रैम के साथ आता है। एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है।

WhatsApp Stickers: 'मनी हीस्ट' स्टिकर पैक को डाउनलोड करने का जानें पूरा प्रॉसेस

Advertisement

Published September 4th, 2021 at 22:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

19 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo