Advertisement

Updated September 18th, 2021 at 07:45 IST

iPhone 13 Series: आखिर क्यों इतने महंगे होते हैं Apple के Phones? ये है वजह

iphone बनाने वाली एप्पल कंपनी टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। आईफोन को सबसे लग्जरी डिवाइस के तौर पर जाना जाता है।

Reported by: Dalchand Kumar
PIC Credit- Unsplash
PIC Credit- Unsplash | Image:self
Advertisement

टेक्नोलॉजी के इस युग में स्मार्टफोन (Smartphones) का बाजार बेहद तरक्की पर है। नई-नई तकनीकी और एडवांस्ड फीचर्स के कारण कुछ ही महीनों में आपको अपना स्मार्टफोन पुराना नजर आने लगता है। दुनिया में वैसे तो एंड्रॉयड मोबाइल (Android Mobile) का कब्जा हो चुका है, मगर सबसे ज्यादा दीवानगी एप्पल (Apple) कंपनी के आईफोन की है। स्मार्टफोन यूज करने वाले लोग आईफोन (iPhone) के बारे में जरूर जानते होंगे।

आईफोन खरीदने की चाहत हर कोई रखता है, लेकिन हर किसी का ये सपना हकीकत नहीं बन पाता, क्योंकि इसकी एक बड़ी वजह है और वो है आईफोन की कीमत (iPhone Price)। इसकी कीमत इतनी है कि आम आदमी सिर्फ सपने देख सकता है, उसके लिए आईफोन खरीदना संभव नहीं हो पाता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एप्पल के आईफोन इतने महंगे क्यों होते हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं...

यह भी पढ़ें: एप्पल 24 सितंबर से भारत में आईफोन 13 की पेशकश करेगी, कीमत 69,900 रुपये से शुरू

आईफोन बनाने वाली एप्पल कंपनी टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। आईफोन को सबसे लग्जरी डिवाइस के तौर पर जाना जाता है। जानकारों की मानें तो आईफोन को बनाने में खर्च काफी कम आता है, लेकिन कीमत लागत से दोगुनी ऊंची होती है। फिर भी आईफोन दुनिया का एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है, जो महंगा होने पर भी मार्केट में लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है।

क्यों महंगा होता है आईफोन ?

दरअसल, आईफोन स्मार्टफोन की कीमत बहुत ज्यादा होने की कुछ वजह है, लेकिन इनमें सबसे खास इसकी डिजाइन और फीचर्स हैं। आईफोन में OLED डिस्प्ले, तेज प्रोसेसर और पतले बेजेल्स जैसे कई शानदार फीचर्स होते हैं। इसकी डिजाइन बेहद शानदार है। आईफोन का हार्डवेयर फास्ट और लेटेस्ट होता है, क्योंकि एप्पल कंपनी अपना खुद का बनाया प्रोसेसर इस्तेमाल करती है। इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम भी एप्पल की ही होता है, जिसे IOS के नाम से जाना जाता है। इतना ही नहीं, आईफोन के कई पार्ट में सोने चांदी का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा आईफोन मॉडल के साथ ड्यूटी और टैक्स भी शामिल होंगे, जिसकी वजह से इसकी कीमत इतनी होती है।

स्मार्टफोन आईफोन 13 लॉन्च

एप्पल का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 13 लॉन्च हो गया है। भारत में आईफोन 13 स्मार्टफोन शुक्रवार से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। एप्पल ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स साइट्स और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से आप इन फोन्स को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। आईफोन 13 के अलावा सीरीज में कंपनी अभी आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स लेकर आई है। एप्पल ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स साइट्स और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से आप इन फोन्स को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। चारों नए आईफोन 24 सितंबर से उपलब्ध होने शुरू हो जाएंगे।

आईफोन-13 सीरीज की कीमत

आईफोन 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होकर प्रो मैक्स के लिए 1,29,900 रुपये तक पहुंचती है। आईफोन 13 मिनी स्मार्टफोन की कीमत 128जीबी में 69,900 रुपये है, जबकि 256जीबी की कीमत 79,900 रुपये है। 512 जीबी में इस वर्जन की कीमत 99,900 रुपये है। आईफोन 13 की कीमत 128जीबी स्टोरेज के लिए 79,900 रुपये, 256जीबी के लिए 89,900 रुपये और 512जीबी विकल्प के लिए 1,09,900 रुपये से शुरू होती है। 

यह भी पढ़ें: IPhone की बढ़ती कीमत देख ट्विटर पर छिड़ी बहस; नेटिजन्स ने कहा, 'कीमत गिरेगी तभी लूंगा IPhone 4'

आईफोन 13 प्रो सीरीज 128 जीबी विकल्प के लिए 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और अन्य स्टोरेज वर्जन की कीमत 256जीबी में 1,29,900 रुपये, 512जीबी में 1,49,900 रुपये और 1टीबी में 1,69,900 रुपये रखी गई है। आईफोन 13 प्रो मैक्स की कीमत 128जीबी स्टोरेज में 1,29,900 रुपये, 256जीबी में 1,39,900 रुपये, 512जीबी में 1,59,900 रुपये से शुरू होती है। सबसे महंगा आईफोन 13 प्रो मैक्स का 1टीबी वर्जन है, जिसकी कीमत 1,79,900 रुपये रखी गई है।

आईफोन 13 के फीचर्स

नए आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में एक छोटा नॉच शामिल है, जो बड़ी डिस्प्ले के साथ है। नॉच 20 प्रतिशत छोटा है और नया सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले 28 प्रतिशत ब्राइटर है, जिसमें 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। आईफोन 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा आईफोन 13 स्पोर्ट्स एक नया ए 15 बायोनिक चिपसेट को स्पोर्ट करता है।

Advertisement

Published September 18th, 2021 at 07:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
5 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo