Advertisement

Updated September 16th, 2021 at 22:54 IST

iPhone की बढ़ती कीमत देख ट्विटर पर छिड़ी बहस; नेटिजन्स ने कहा, 'कीमत गिरेगी तभी लूंगा iPhone 4'

Apple द्वारा भारत में iPhone की कीमतों का खुलासा किया गया, नेटिजन्स ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल का सहारा लिया और बहस छेड़ दी

Reported by: Priya Gandhi
Image: Unsplash, Twitter/@Punisher_ZAR
Image: Unsplash, Twitter/@Punisher_ZAR | Image:self
Advertisement

अपने कलिफोर्निआ स्ट्रीमिंग इवेंट (California streaming event) में, Apple ने iPhone 13 मॉडल के साथ-साथ अन्य सामानों की एक नई सीरीज की घोषणा की। 17 सितंबर को, iPhones को भारत में प्री-ऑर्डर (pre-order) के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी। नया iPhone 13 Pro 1,19,900 रुपये से शुरू होगा, जबकि iPhone 13 Pro Max 1,29,900 रुपये में उपलब्ध होगा। जो पिछले साल की तरह ही है। 

बता दें जैसे ही Apple द्वारा भारत में iPhone की कीमतों का खुलासा किया गया, नेटिजन्स ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल का सहारा लिया और बहस छेड़ दी कि भारतीय iPhones या नए प्रोडक्टस खरीदने से पहले कैसे रणनीति बनाते हैं। कई ऑनलाइन यूजर्स ने मीम्स भी बनाए और उन्हें माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर शेयर किया। 

वहीं इस IPhone वर्चुअल लॉन्च इवेंट में, कंपनी ने चार नए iPhone 13 मॉडल की घोषणा की जो पिछले साल के iPhone 12 लाइनअप के अनुरूप हैं। जैसे ही कीमतों का खुलासा हुआ, नेटिजन्स ने अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग अकाउंट से कीमतों में कटौती के बाद भारतीय रणनीतिक रूप से आईफोन खरीदने के तरीकों से संबंधित जानकारी पर ट्वीट करना शुरू कर दिया। 

एक ने ट्वीट किया, "ज्यादातर भारतीय iPhone के लॉन्च का इंतजार करते हैं ताकि वे iPhone (n-1) खरीद सकें।" एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "iPhone की कीमत के लिए, आपको इसे n+5/6 तक इस्तेमाल करना चाहिए... iPhone 13 Pro के कॉस्ट मैं तो ई- स्‍कूटर आ जाता हैं।" एक अन्य ने कहा, "इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। अगर हम ऐप्पल को इस तथ्य के लिए ट्रोल कर सकते हैं कि नए आईफोन में कुछ भी नया नहीं है, बस कैमरा में बदलाव हैं। 

एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं आईफोन 13 के आने का इंतजार नहीं कर सकता ताकि आईफोन 12 की कीमतें गिर सकें। अगर आईफोन 12 की कीमत गिरती है तो इसका मतलब है कि 11 की कीमत में भी गिरावट आएगी। एक्स, 8, 7, 6, 5 के साथ। इस तरह मैं आईफोन 4 खरीद सकूंगा !!"

इसे भी पढ़ें : PUBG: न्यू स्टेट ने Google Play और Apple App Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 40 मिलियन के हुआ पार; ट्वीट कर जाहिर की खुशी

Advertisement

Published September 16th, 2021 at 22:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo