Advertisement

Updated September 13th, 2018 at 11:07 IST

एप्पल ने लॉन्च किए तीन नए iPhone, जाने क्या हैं उसके फीचर और दाम ..

दुनियाभर में एप्पल अपने बेहतरीन फोन के लिए जाना जाता है. हर साल की तरह इस साल भी एप्पल ने सबको चौंकाते हुए नई टेक्नोलॉजी के साथ कई फोन लॉन्च किए हैं.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

दुनियाभर में एप्पल अपने बेहतरीन फोन के लिए जाना जाता है. हर साल की तरह इस साल भी एप्पल ने सबको चौंकाते हुए नई टेक्नोलॉजी के साथ कई फोन लॉन्च किए हैं. एप्पल ने अपने हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया से नए फीचर के साथ कई फोन का ऐलान किया. इस दौरान एप्पल ने Apple iPhone Xs, iPhone Xs Max, iPhone Xr और iPad Pro Series 4 लॉन्च किया है. इनमें से तीन फोन हैं और एक वॉच है. इन तीनों फोन में से दो फोन में डुअल सिम की सुविधा दी गई है. iPhone XS और आईफोन XS Max में डुअल सिम सपोर्ट है.

iphone XS

iphone XS की बात करें तो वो वाटर रेसिस्टेंट है. iphone XS की स्क्रीन 5.8 इंच की है. इसमें वायरलेस चार्जिंग भी दिया गया है. इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया किया गया है. ये फोन 64 जीबी जिसकी कीमत 99 हजार 900 रुपए, 256 जीबी वाले फोन की कीमत 1 लाख 14 हजार 900 रुपए और 512 जीबी फोन की कीमत 1 लाख 34 हजार 900 रुपए रखी गई है.

इस फोन का वेट लगभग 177 ग्राम है. इसमें A12 Bionic chip लगी हुई है. इसका कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो उसे सात मेगापिक्सल का रखा गया है.

iPhone Xs Max

आईफोन iPhone Xs Max की स्क्रीन 6.5 इंच की है. iphone XS की तरह इसमें भी वायरलेस चार्जिंग दी गई है. इसकी डिस्प्ले सुपर रेटिना HD डिस्प्ले है. ये फोन 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी में उपलब्ध है. इस फोन की कीमत 1 लाख 9 हजार 900 रुपए से शुरू होती है. वहीं 256 जीबी वाले फोन की कीमत 1 लाख 24 हजार 900 रुपए है तो 512 जीबी वाले फोन की कीमत 1 लाख 44 हजार 900 रुपए रखी गई है. इस फोन का वजन 208 ग्राम है.

iPhone Xr

iPhone Xr की स्क्रीन की 6.1 इंच की है. इस फोन में सिर्फ एक सिम की ही सुविधा है. बता दें, इसमें भी वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है. इस फोन का वजन 194 ग्राम का है. इसमें भी अन्य फोन की तरह A12 Bionic chip लगी हुई है. इसका कैमरा 12 मेगापिक्सल ही है. ये फोन 64 जीबी 128 जीबी, और 256 जीबी में उपलब्ध है.

64 जीबी वाले फोन की कीमत 76 हजार 900 रुपए रखी है. 128 जीबी वाले फोन की कीमत 81 हजार 900 रखी गई है. और 256 जीबी के फोन की कीमत 91 हजार 900 है. इस फोन का वजन लगभग 194 ग्राम है. बताया जा रहा है कि भारत में आईफोन की बिक्री 21 सितंबर से होगी.

Advertisement

Published September 13th, 2018 at 11:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo