Advertisement

Updated September 4th, 2021 at 22:27 IST

ट्विटर ने लॉन्च किया 'सेफ्टी मोड' फीचर; जांच के बाद 'अपमानजनक' अकाउंट को ऑटोब्लॉक करने की दी सुविधा

अमेरिकी सोशल मीडिया दिग्गज ने गुरुवार 2 सितंबर को जानकारी दी कि वह जल्द ही 'सेफ्टी मोड' नाम से एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है।

Reported by: Priya Gandhi
Image Credits: Unsplash
Image Credits: Unsplash | Image:self
Advertisement

अमेरिकी सोशल मीडिया दिग्गज ने गुरुवार 2 सितंबर को जानकारी दी कि वह जल्द ही 'सेफ्टी मोड' नाम से एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने जानकारी दी कि यह नया फीचर यूजर्स को नुकसान पहुंचाने वाले ट्वीट्स भेजते पाए जाने वाले अकाउंट को अस्थायी रूप से ऑटोब्लॉक कर देगा।

इसने आगे खुलासा किया कि 'सेफ्टी मोड' का बीटा वर्जन अंग्रेजी भाषा की सेटिंग्स को ऑन करने के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें आईओएस, एंड्रॉइड और वेब वर्जन पर अकाउंट का "छोटा फीडबैक ग्रुप" भी होगा। द वर्ज के अनुसार, फ्यूचर में उसी के लिए टेस्ट ग्रुप का विस्तार किया जाएगा। यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अपने प्लेटफॉर्म पर अभद्र भाषा को कम करने के प्रयास में यह ट्विटर का न्यू फीचर है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने सबसे पहले फरवरी में अपने एनालिस्ट डे प्रेजेंटेशन में सेफ्टी मोड दिखाया था।

ट्विटर के 'सेफ्टी मोड' फीचर के बारे में अधिक जानकारी

कंपनी ने कहा कि, माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने फरवरी में अपने 'एनालिस्ट डे इवेंट' के दौरान 'सेफ्टी मोड' को टीज किया था। ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर एब्यूज मैसेज और दुर्व्यवहार को कम करने के लिए अपने ऐप में सुधार कर रहा है और दिलचस्प अपडेट के साथ आ रहा है। हाल की सुविधाओं ने यूजर को अब उत्तर छिपाने की अनुमति दी है। 

इसे भी पढ़ें : तालिबान के खिलाफ पंजशीर में नॉर्दन एलियंस का कोहराम! दांतों तले चने चबाने को किया मजबूर

बुधवार को, ट्विटर ने 'सुपर फॉलो' फीचर भी दिखाया, जिससे क्रिएटर्स माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपने फॉलोअर्स के साथ सब्सक्राइबर-ओनली कंटेंट शेयर करके मासिक कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : WhatsApp Stickers: 'मनी हीस्ट' स्टिकर पैक को डाउनलोड करने का जानें पूरा प्रॉसेस

Advertisement

Published September 4th, 2021 at 22:23 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo