Advertisement

Updated December 6th, 2021 at 18:53 IST

Google Photos Locked Feature: अब हर फोन में सेफ रहेंगे आपके फोटोज और वीडियो, गूगल ने किया नया अपडेट

Google Photos Locked Feature:  टेक कंपनियां आजकल यूजर के लिए कई सुविधाएं पेश कर रही है जो उनके अकाउंट को गोपनीय बनाए रखने में मदद करता है।

Reported by: Priya Gandhi
pc : google
pc : google | Image:self
Advertisement

Google Photos Locked Feature: टेक कंपनियां आजकल यूजर के लिए कई सुविधाएं पेश कर रही है, जो उनके अकाउंट को गोपनीय बनाए रखने में मदद करता है। हाल ही में टेक दिग्गज गूगल (Google) ने अपने गूगल फोटोज में एक नया अपडेट किया है। बता दें कि गूगल ने इस फीचर को लॉक्ड फोल्डर के नाम से लॉन्च किया है। ये सुविधा यूजर गैलरी में निजी फोटो को किसी तीसरे के नजर में आने से बचाती है। यह बेहतरीन लॉक्ड फोल्डर फीचर शुरुआत में केवल Google Pixel यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। हालांकि, यह जल्द ही अन्य Android फोन के लिए भी उपलब्ध किया जाएगा। जिसमें Xiaomi, Oppo, OnePlus, Samsung जैसे अन्य Android फोन उपलब्ध होंगे।

वहीं खबर है कि वनप्लस और सैमसंग यूजर्स को पहले से यह फीचर मिल रहा है। गूगल ने मई में अपने गूगल इनपुट/आउटपुट इवेंट में इस फीचर की घोषणा की थी। यह यूजर्स को लॉकर फोल्डर के साथ फोटो सुरक्षित करने की अनुमति देता है जो वे नहीं चाहते कि अन्य लोग देखें। अगर आपके दोस्त आपके फोन पर फोटो गैलरी देखते हैं, तो आप उसे लॉकर फोल्डर में रखी गई तस्वीरों के रूप में सुरक्षित कर सकते हैं। साथ ही आप Google फोटो में पेश की गई लॉक फोल्डर सुविधा के साथ फोटो पर पासकोड भी लगा सकते हैं। इससे आप स्क्रॉल करते समय अपने फोन पर फोटो या अन्य ऐप्स को हाइड कर सकते हैं।

इसके लिए स्मार्टफोन यूजर्स को सबसे पहले गूगल फोटोज को ओपन करना होगा और इस फीचर के लिए लाइब्रेरी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसमें यूटिलिटीज पर क्लिक करें और लॉकर फोल्डर देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। इसपर क्लिक करने पर आपको पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा। फिर उन तस्वीरों को चुनें जिन्हें आप लॉकर फोल्डर में रखना चाहते हैं और उन्हें अंदर ले जाएं। इस फीचर में सेव फोटोज बैकअप में नहीं दिखाई देंगी। 

इसे भी पढ़ें : RBI Monetary Policy की बैठक आज से होगी शुरू, जानें रेपो रेट को लेकर कैसा रहेगा केंद्रीय बैंक का रुख

इसे भी पढ़ें : Career Options: बिना डिग्री के कमा सकते हैं लाखों रुपये, काफी डिमांड में है करियर के ये क्षेत्र
 

Advertisement

Published December 6th, 2021 at 18:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

18 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo