Advertisement

Updated April 18th, 2024 at 22:12 IST

भारतीय निशानेबाजों के ओलंपिक सिलेक्शन ट्रायल की डेट फाइनल, इस दिन होगी शुरुआत

2024 पेरिस ओलंपिक के आगाज के दिन अब नजदीक आते जा रहे हैं। ऐसे में क्वालीफिकेशन के लिए भारतीय निशानेबाजों के ओलंपिक सिलेक्शन ट्रायल की डेट भी फाइनल हो गई है।

Olympic selection trials for Indian shooters will start from Friday
भारतीय निशानेबाजों के लिए ओलंपिक सिलेक्शन ट्रायल शुक्रवार से शुरू होंगे | Image:X
Advertisement

Paris Olympic 2024: आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय पिस्टल और राइफल टीम की चयन प्रक्रिया शुक्रवार को दिल्ली के कर्णी सिंह रेंज में शुरू हो, जिसमें ओलंपियन मनु भाकर और ईशा सिंह 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में शीर्ष स्थान के दावेदार होंगे।

ओलंपिक सिलेक्शन ट्रायल ‘एक और दो’ के शुरुआती दिन में अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू 25 मीटर रैपिड-फायर स्पर्धा में पांच निशानेबाजों के बीच वर्चस्व कायम करने की कोशिश करेंगे। महिलाओं की स्पोर्ट्स पिस्टल और पुरुषों की रैपिड फायर स्पर्धाओं में ट्रायल ‘एक’ का फाइनल 20 अप्रैल को होगा, जबकि ट्रायल ‘दो’ का फाइनल 22 अप्रैल को होगा। पिस्टल और राइफल के आठ स्पर्धाओं के ट्रायल यहां 19-27 अप्रैल तक  आयोजित होंगे, जबकि तीसरा और चौथा ट्रायल 10 से 19 मई तक भोपाल में होगा।

Advertisement

मनु और ईशा को मिलेगी चुनौती

मनु और ईशा को 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में ओलंपिक की दूसरी कोटा विजेता रिदम सांगवान, अभिदन्या अशोक पाटिल और सिमरनप्रीत कौर बराड़ से चुनौती मिलेगी। 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से मामूली अंतर से चूके अनीश को 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल में विजयवीर, आदर्श सिंह, भावेश शेखावत और अंकुर गोयल से कड़ी चुनौती मिलेगी।

Advertisement

NRAI निशानेबाजों को देगा बोनस प्वॉइंट

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) 25 मीटर पिस्टल और 50 मीटर राइफल स्पर्धाओं में देश के लिए ओलंपिक कोटा स्थान जीतने वाले निशानेबाजों के स्कोर में दो बोनस अंक जोड़ेगा, जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल और राइफल निशानेबाजों के ट्रायल स्कोर में एक बोनस अंक जोड़ा जाएगा। पांच दावेदारों के बीच सर्वश्रेष्ठ स्कोर वाले शीर्ष दो निशानेबाज पेरिस के लिए क्वालीफाई करेंगे। 

Advertisement

NRAI ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा- 

ओलंपिक सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन पहले से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक होगा। क्वालिफिकेशन के अगले दिन फाइनल्स का आयोजन होगा। फाइनल में एलिमिनेशन सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा और पांचवां निशानेबाज अपने नियमित चरण में बाहर निकलने वाला पहला होगा।

पुरुष और महिला 50 मीटर राइफल थ्री-पोजिशन ट्रायल ‘एक और दो’ क्रमशः 24 और 26 अप्रैल को पूरे होंगे, जबकि 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल पुरुष और महिला ट्रायल क्रमशः 25 और 27 अप्रैल को होंगे।

ये भी पढ़ें- 'कामचलाऊ ऑलराउंडर तैयार हो रहे', 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम पर ये क्या बोल गए जहीर खान

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 18th, 2024 at 22:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

5 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo