Advertisement

Updated April 24th, 2024 at 14:33 IST

चेन्नई में छा गया लखनऊ का छोरा, LIVE मैच में लड़की के साथ मस्ती, वीडियो मिनटों में वायरल

CSK vs LSG Match Video: चेन्नई और लखनऊ के बीच मैच के दौरान एक युवा लड़के ने सीएसके फैन को ऐसा सताया। वीडियो जमकर हुआ वायरल।

Reported by: Ritesh Kumar
Young lsg fan tease csk girl viral video
चेन्नई और लखनऊ मैच में फैंस | Image:lucknow super giants/x
Advertisement

CSK vs LSG Match Video: आईपीएल 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस की शानदार पारी के दम पर LSG ने CSK को उसके गढ़ में 6 विकेट से हरा दिया। मैच के बाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सीएसके दर्शकों के बीच लखनऊ के एक लड़का जलवा बिखेर रहा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है। देख सकते हैं कि CSK की 'येलो आर्मी' के बीच एक लखनऊ का युवा फैन मौजूद है जो अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आ रहा है। इस बीच वो बगल में मौजूद CSK समर्थक लड़की के साथ मस्ती करते दिख रहा है।

Advertisement

चेन्नई में छा गया लखनऊ का लड़का

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रदर्शन से खुश ये लड़का डांस करने के मूड में है। मगर वो चाहता है कि उनके साथ बगल में मौजूद लड़की भी उनका साथ दे। वो डांस कर रहा है साथ ही बगल में खड़ी लड़की जो CSK की फैन से उसे चिढ़ाते हुए डांस करने को कह रहा है। लड़के की शरारत पर युवा लड़की ने जिस तरह से रिएक्शन दिया वो भी फैंस का ध्यान खींच रहा है। देखें वीडियो

Advertisement

ऋतुराज के शतक पर भारी स्टोइनिस की पारी

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो LSG के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के शानदार शतक और शीवम दुबे की विस्फोटक फिफ्टी के दम पर चेन्नई ने लखनऊ के सामने 211 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। हालांकि, शुरुआती झटके के बावजूद मार्कस स्टोइनिस की अद्भुत पारी के कारण LSG ने ये मुकाबला जीत लिया। स्टोइनिस ने 62 गेंदों पर 124 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 196.83 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 13 चौके और 6 छक्के जड़े। CSK के खिलाफ इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल पर केएल राहुल की टीम को जबरदस्त फायदा हुआ और वो अब 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं लगातार दो हार के बाद चेन्नई एक्सप्रेस पर ब्रेक लगा है और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम 8 अंक के साथ 5वें नंबर पर है। 

इसे भी पढ़ें: CSK के कप्तान ऋतुराज ने इस सीनियर खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा! क्यों कहा- आउट तो नहीं कर सकते...

Advertisement

Published April 24th, 2024 at 13:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo