Advertisement

Updated April 16th, 2024 at 12:19 IST

कहीं सच ना हो जाए रोहित शर्मा की 'वो' भविष्यवाणी! दिनेश कार्तिक ने बता दिया 'बंदे में है दम'

इस आईपीएल में डीके का बदला हुआ रूप दिखाई दे रहा है। कार्तिक ने 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ जो 83 रन की पारी महज 35 गेंदों पर खेली।

Reported by: Ankur Shrivastava
Dinesh Karthik
Dinesh Karthik | Image:IPL Official Site
Advertisement

Dinesh Karthik: 'शाबाश डीके, वर्ल्ड कप खेलना है...', IPL 2024 में आरसीबी (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 11 अप्रैल को खेले गए मैच के दौरान रोहित शर्मा ने जब ये कहा तो दिनेश कार्तिक मुस्‍कुरा दिए। कार्तिक ने उस मैच में 23 गेंदों पर 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अब रविवार को हैदराबाद (SRH) के खिलाफ कार्तिक ने जो जलजला मचाया उसने पंत, सैमसन, केएल राहुल, ईशान किशन और जितेश शर्मा जैसे विकेट कीपर्स के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

टी 20 वर्ल्‍ड कप से पहले दिनेश कार्तिक का तूफानी खेल उन्‍हें टीम की दावेदारी की रेस में शामिल कर चुका है। ऐसे में अब चर्चाएं होने लगी हैं कि क्या मजाक में कहे गए रोहित शर्मा की बात सच होगी?

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ कार्तिक की बैटिंग में सबकुछ

इस आईपीएल में डीके का बदला हुआ रूप दिखाई दे रहा है। कार्तिक ने 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ जो 83 रन की पारी महज 35 गेंदों पर खेली। एक बार उम्र (कार्तिक 38 साल के हो चुके हैं) को किनारे कर दें तो डीके की बैटिंग में वो सारे एलिमेंट मौजूद थे जो किसी भी T20  बैटर या फिनिशर में होने चाहिए।

Advertisement

पैट कमिंस जैसे गेंदबाजों को भी नहीं बख्शा, लंबे-लंबे छक्के मारे

अपनी तूफानी पारी में कार्तिक ने 5 चौके जड़े, वहीं 7 आकाशीय छक्के मारे। स्‍ट्राइक रेट की बात करें तो 237.14 का रहा। सोचने वाली बात ये है कि उम्र के इस पड़ाव पर कार्तिक ने आईपीएल 2024 में अबतक का सबसे लंबा छक्का (108  मीटर)  मारा। उन्‍होंने  पैट कम‍िंस जैसे अटैकिंग गेंदबाज के धागे खोल दिए।

Advertisement

कार्तिक का 'स्व‍िच हिट कम रिवर्स स्वीप' रहा सुपरहिट

इस आईपीएल आरसीबी अबतक फु्स्स साबित हुई है तो वहीं कर्तिक सुपरहिट। उन्‍होंने अबतक 7 मैचों में 226 रन बनाए हैं। उनका एवरेज 75.33 और स्ट्राइक रेट 205.45 का है। कार्तिक नेअब सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ 'स्व‍िच हिट कम रिवर्स स्वीप' मारे, वो शॉट इस आईपीएल की सबसे बड़ी हाइलाइट्स बनकर उभरी है।

द‍िनेश कार्तिक का क्रिकेट कर‍ियर

Advertisement
 मैचरनएवरेजकैचस्‍टंप
टेस्ट26102525.00576
वनडे94175230.20647
टी20 I6068626.38308
IPL249474226.6414236

इसे भी पढ़ें- 21 दिन, 25 मैच, 350 से ज्‍यादा छक्के...IPL में सब हुआ पर सुपर ओवर नहीं, कब खत्म होगा फैंस का इंतजार

Advertisement

Published April 16th, 2024 at 12:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

17 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo