Advertisement

Updated April 17th, 2024 at 21:08 IST

‘अब से हर अभ्यास…’, पेरिस ओलंपिक में 100 दिन शेष रहने पर बोले भारतीय हॉकी कप्तान हरमनप्रीत

2024 पेरिस ओलंपिक के आगाज में अब सिर्फ 100 दिन बचे हैं और इसको लेकर भारतीय मेंस हॉकी टीम काफी उत्साहित नजर आ रही है। कप्तान हरमनप्रीत ने बयान दिया है।

Indian Hockey Captain Harmanpreet Singh on Paris Olympic 100 Days Countdown
भारतीय हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक के 100 दिन के काउंटडाउन पर दिया बयान | Image:Hockey India
Advertisement

Paris Olympic 2024: भारतीय मेंस हॉकी टीम (Indian Mens Hockey Team) के कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने पेरिस ओलंपिक में अब बस 100 शेष रहने पर बयान दिया है। हरमनप्रीत ने कहा कि पेरिस ओलंपिक के लिए 100 दिन बचे हैं और अब से हर अभ्यास सत्र अहम होगा। 

उन्होंने बुधवार को एक बयान में कहा कि हर दिन, हर अभ्यास और प्रशिक्षण सत्र का इस्तेमाल इसकी तैयारियों को बेहतर करने के लिए किया जाएगा। टोक्यो ओलंपिक का ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारत मौजूदा वर्ल्ड हॉकी रैंकिंग में छठे स्थान पर है। भारत के कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि वो पेरिस में अपने टोक्यो ओलंपिक के नतीजे में सुधार करना चाहते हैं। यानि उन्होंने पेरिस ओलंपिक में मेडल का रंग बदलने पर जोर दिया है। 

Advertisement

'ओलंपिक को लेकर टीम में उत्साह बढ़ रहा'

Advertisement

भारतीय टीम के इस स्टार ड्रैग-फ्लिकर की टिप्पणी ऑस्ट्रेलिया के हालिया दौरे में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आई है, जहां मेजबान टीम ने उन्हें 0-5 से हराया था। हरमनप्रीत ने एक बयान में कहा-

हम अभी ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे से लौटे हैं। एक छोटे से ब्रेक के बाद हम फिर से मैदान में उतरेंगे। पेरिस ओलंपिक में केवल 100 दिन बचे हैं और टीम में उत्साह बढ़ रहा है। गोल्ड मेडल जीतने के हमारे साझा लक्ष्य से प्रेरित होकर हमारी टीम की एकजुटता लगातार बढ़ रही है। टीम के हेड कोच क्रेग फुल्टोन ने ओलंपिक के 100 दिनों का काउंटडाउन शुरू होने के मद्देनजर हमारे लिए साप्ताहिक कार्यक्रम तैयार किए हैं।

भारत ने पिछले साल चीन के हांग्झोउ में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। भारत के उप-कप्तान हार्दिक सिंह ने कहा कि पेरिस खेलों से पहले टीम को अपनी खामियों को दुरुस्त करना होगा। उन्होंने कहा- 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से हमें उन चीजों के बारे में पता चला जिनमें हमें सुधार करने की जरूरत है। हम शिविर में लौटने पर इस पर काम करेंगे। हमारा लक्ष्य ये सुनिश्चित करना है कि हम पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए समय रहते हर मुद्दे को सुलझा लें। हम बचे हुए 100 दिनों में से हर दिन में अपना बेस्ट देंगे, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की हमारी हसरत पूरी हो। 

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत को पूल बी में गत चैंपियन बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के साथ रखा गया है। भारत ओलंपिक में 27 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए टॉप चार में जगह बनाने की कोशिश करेगा।

ये भी पढ़ें- 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 17th, 2024 at 21:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

8 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo