Advertisement

Updated April 19th, 2024 at 22:10 IST

भारत के फ्रीस्टाइल पहलवान पेरिस ओलंपिक के टिकट से चूके, एक हारा और बाकी दो तो...

भारत के फ्री स्टाइल पहलवान एशियन क्वालीफायर टूर्नामेंट से पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल करने से चूक गए हैं।

Indian Wrestlers Deepak Punia and Sujeet Kalkal stranded at Dubai airport, going to Bishkek for Paris Olympic qualifiers
एशियन क्वालीफायर टूर्नामेंट से पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल करने से चूके भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान | Image:X
Advertisement

Paris Olympic Qualifier: भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवानों का आगामी पेरिस ओलंपिक में खेलने का सपना टूट गया है। अमन सहरावत एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में शुक्रवार को अपना सेमीफाइनल हारने के बाद पेरिस खेलों के लिए कोटा हासिल करने से चूक गए, जबकि दीपक पुनिया और सुजीत कलकल को वजन करने के लिए समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिला।

अमन ने 57 किग्रा वर्ग में दबदबे वाला आगाज करते हुए अपने शुरुआती दो प्रतिद्वंद्वियों येरासिल मुख्तारुली और सुंगवॉन किम को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया। वह हालांकि उज्बेकिस्तान के गुलोमजोन अब्दुल्लेव के खिलाफ इस लय को जारी रखने में विफल रहे और 10 अंकों से पिछड़ने के बाद हार गये। भारतीय कुश्ती जगत को अमन से काफी उम्मीदें थी क्योंकि उन्होंने अपने आयु वर्ग में मजबूत माने जाने वाले रवि दाहिया को शिकस्त देकर देश के प्रतिनिधित्व का मौका हासिल किया था।

Advertisement

जयदीप-सुमित ने भी किया निराश

इसके अलावा जयदीप ने 74 किग्रा वर्ग में शानदार शुरुआत की और तुर्कमेनिस्तान के अल अर्सलान बेगेनजोव को हराया। वह क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के ओरोजोबेक तोक्तोमाम्बेतोवबाद के खिलाफ मुकाबला 2-2 से बराबर होने के बाद हार गए। वहीं सुमित मलिक (125 किग्रा) भी अपने पहले दौर में किर्गिस्तान के लखागवागेरेल मुनख्तूर से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गए, जबकि दीपक (97 किग्रा) क्वालीफिकेशन दौर में अराश योशिदा से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गए। 

Advertisement

दुबई में फंसने से दीपक-सुजीत बाहर

इससे पहले दुबई में खराब मौसम के कारण दीपक पूनिया और सुजीत की फ्लाइट देर से बिश्केक पहुंचीं। भारी बारिश और बाढ़ के कारण दोनों दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे रहे और वजन कराने के समय पर नहीं पहुंच सके। सूत्रों के मुताबिक भारतीय कोचों के अनुरोध के बावजूद आयोजकों ने उन्हें अनुमति नहीं दी।

Advertisement

बता दें कि पूनिया ( 86 किलो ) टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के करीब पहुंचे थे। वो और सुजीत (65 किलो ) पेरिस ओलंपिक के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेने बिश्केक पहुंचे, जबकि दुबई से जाने वाली अधिकांश उड़ानें हवाई अड्डे पर पानी भरा होने के कारण या तो रद्द हो गई या देर से पहुंचीं। रूसी कोच कमाल मालिकोव और फिजियो शुभम गुप्ता के साथ दोनों जमीन पर सोए और दुबई हवाई अड्डे पर बाढ़ के कारण भोजन उपलब्ध नहीं होने से भूखे भी रहे। 

बहरहाल महिलाओं की स्पर्धा शनिवार को होगी, जिसमें सबसे ज्यादा नजरें विनेश फोगाट (50 किग्रा) पर होंगी। एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के बाद पहलवानों को मई में तुर्की में होने वाले विश्व ओलंपिक क्वालीफायर से एक और मौका मिलेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- पहाड़ों में हॉकी प्रतिभाओं को सामने लाने के मिशन पर निकले इस दिग्गज ने की हॉकी इंडिया की तारीफ

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 19th, 2024 at 22:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo