Advertisement

Updated April 24th, 2024 at 06:43 IST

बल्लेबाजी से ही नहीं, गेंदबाजी में भी माहिर थे सचिन; हैरान कर देगा मास्टर ब्लास्टर का बॉलिंग रिकॉर्ड

आज का दिन क्रिकेट जगत के लिए बहुत खास है। जी हां आज यानि 24 अप्रैल को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है। वो 51 साल के हो गए हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Sachin Tendulkar Bowling Records
सचिन तेंदुलकर के 51वें जन्मदिन पर उनके बॉलिंग रिकॉर्ड्स पर नजर | Image:X
Advertisement

Sachin Tendulkar Birthday Special: देश में इस वक्त क्रिकेट का उत्सव चल रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग IPL का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। IPL का कारवां अब धीरे-धीरे नॉकआउट चरण की ओर बढ़ रहा है। ऐसे फैंस के लिए हर मैच काफी अहम है।

खैर ये तो रही मुकाबले की बात, लेकिन आज का दिन पूरे क्रिकेट जगत के लिए बेहद खास है। जी हां आज यानि 24 अप्रैल को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जन्मदिन है। सचिन आज 51 साल के हो गए हैं। सचिन का जन्मदिन हो और इस दिन कुछ खास न हो, ऐसा भले कैसे हो सकता है, इसलिए हम भी आपके लिए आज एक स्पेशल स्टोरी लाए हैं। भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का नाम वैसे तो क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में आता है और ये सारी दुनिया जानती है, लेकिन आज हम आपको उनके गेंदबाजी के हुनर के बारे में बताएंगे। हम आपको मास्टर ब्लास्टर के उन बॉलिंग रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। 

Advertisement

सचिन के ये बॉलिंग रिकॉर्ड्स कोई नहीं तोड़ पाया

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट जगत में क्या ओहदा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इतिहास के पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं। ये तो रहा उनका सबसे बड़ा बैटिंग रिकॉर्ड, लेकिन भारत के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बॉलिंग में भी कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। सचिन के बारे में जब भी बात होती है तो वनडे क्रिकेट का जिक्र होता है, क्योंकि क्रिकेट के इस नंबर-1 फॉर्मेट में उन्होंने अनेक रिकॉर्ड बनाए हैं। बल्लेबाजी में ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी में उन्होंने दो ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो अब तक नहीं टूटे हैं। 

Advertisement

आखिरी ओवर में डिफेंड किए 6 रन

दरअसल सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले और इकलौते ऐसे बॉलर हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट के आखिरी यानि 50वें ओवर में दो बार 6 या उससे कम रन डिफेंड किए हैं। 51 साल के हुए तेंदुलकर ने पहली बार ये कारनामा 1993 और फिर 1996 में किया था। 1993 में हीरो कप के सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तेंदुलकर ने 6 रन डिफेंड किए थे। सचिन ने अपने इस ओवर में महज 2 रन खर्चे और भारत को शानदार जीत दिलाई। इसके बाद 1996 में खेले गए टाइटन कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने एक बार फिर इस कारनामे को अंजाम दिया. इस तरह सचिन दो बार वनडे के आखिरी ओवर में 6 या उससे कम रन डिफेंड करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बने थे. 

Advertisement

शतकों के किंग सचिन ने दो बार खोला पंजा 

इसके अलावा सचिन ऐसे पहले भारतीय बॉलर बने थे, जिन्होंने एक ही वेन्यू पर 2 बार 5 विकेट चटकाए थे। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ कोचि में पंजा खोला था। वहीं सचिन भारत के लिए वनडे क्रिकेट में विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी हैं। मास्टर ब्लास्टर ने महज 17 साल और 224 दिन की उम्र में ODI में विकेट लेने का शानदार कीर्तिमान रचा था। 

Advertisement

सचिन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 664 मैच खेले हैं। सचिन ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 T20 इंटरनेशनल मैच खेला है। इन 664 इंटरनेशनल मैचों की 416 पारियों में सचिन के नाम कुल 201 विकेट हैं। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 46, 463 वनडे मैचों में 154 और 1 T20 मैच में 1 विकेट लिया है। वहीं सचिन ने 78 IPL मुकाबले भी खेले हैं, हालांकि इसमें उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया है। फिलहाल सचिन IPL में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- वॉर्नर के बाद अब ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर करेगा भारत में एक्टिंग डेब्यू? IPL में मचा रहा धमाल

Advertisement

Published April 24th, 2024 at 06:43 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo