Advertisement

Updated April 18th, 2024 at 13:01 IST

T20 वर्ल्ड कप की टीम पर लगी मुहर? IPL 2024 के बीच रोहित शर्मा ने बता दिया असली सच

रोहित शर्मा ने उस खबर को झूठा करार दिया है जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने आईपीएल 2024 के दौरान अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ से मीटिंग की है।

Reported by: Ritesh Kumar
Virat Kohli and Rohit Sharma
Virat Kohli and Rohit Sharma | Image:AP
Advertisement

Rohit Sharma News: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच भारतीय फैंस की एक नजर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) पर भी टिकी हैं। मेगा इवेंट का आयोजन 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में होगा। पिछले साल 50-ओवर वर्ल्ड कप जितने का सपना टूटने के बाद करोड़ों भारतीय फैंस ने एक बार फिर उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी कमाल दिखाएगी।

सबसे बड़ा सवाल ये है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिलेगी। आईपीएल 2024 के बीच ऐसी खबरे सामने आई थी कि मुंबई में मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर और हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय कप्तान की मीटिंग हुई है, लेकिन अब रोहित शर्मा ने इसके पीछे की पूरी कहानी बताई है।

Advertisement

रोहित शर्मा ने बताया सच

आईपीएल 2024 के बीच चीफ सेलक्टर अजीत अगरकर और कोच राहुल द्रविड़ के साथ मीटिंग की खबर को रोहित शर्मा ने नकार दिया है। हिटमैन ने जनता को ऐसी किसी भी चीज पर विश्वास करने के प्रति आगाह किया जो सीधे तौर पर उनसे, अगरकर, द्रविड़ या बीसीसीआई से नहीं आ रही है।

Advertisement

रोहित शर्मा ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट से बातचीत के दौरान कहा, ''मैं किसी से नहीं मिला. अजीत अगरकर दुबई में कहीं गोल्फ खेल रहे हैं और राहुल द्रविड़ वास्तव में बेंगलुरु में अपने बच्चों को खेलते हुए देख रहे हैं।''

ये सच है कि राहुल द्रविड़ मुंबई में थे। लेकिन वो अपने बेटे को CCI की लाल मिट्टी वाली पिच पर बल्लेबाजी कराने आए थे। ईमानदारी से कहूं तो हम मिले नहीं हैं। मुझे लगता है कि आज के दिन और युग में, जब तक आप इसे खुद मुझसे या खुद राहुल या खुद अजीत या बीसीसीआई के किसी व्यक्ति से कैमरे के सामने आकर बात करते हुए नहीं सुनते, सब कुछ फेक है।''

Advertisement

इम्पैक्ट रूल से खुश नहीं हैं रोहित

आईपीएल 2023 में बीसीसीआई ने इम्पैक्ट रूल लागू किया था जिसका इस्तेमाल इस साल भी किया जा रहा है। हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस नियम से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं इम्पैक्ट नियम का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। यह हरफनमौला खिलाड़ियों को पीछे धकेलने वाला है, अंततः क्रिकेट 12 खिलाड़ियों द्वारा नहीं बल्कि 11 खिलाड़ियों से खेला जाता है। फैंस के लिए इसे मनोरंजक बनाने के लिए आप खेल से बहुत कुछ निकाल रहे हैं। यदि आप इसके क्रिकेट पहलू को देखें, तो मुझे लगता है कि शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर जैसे लोगों को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल रहा है, जो हमारे लिए अच्छी बात नहीं है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: तू पागल है क्या... LIVE मैच में बिहार के खिलाड़ी पर फूटा कुलदीप का गुस्सा, फिर पंत ने ऐसे कराया शांत

Advertisement

Published April 18th, 2024 at 12:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

15 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo