Updated February 25th, 2021 at 20:43 IST

IND Vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, सोशल मीडिया पर लोगों ने मनाया जश्न

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बड़ी जीत मिली है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बड़ी जीत मिली है। भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है जिसके बाद देश में जश्न का माहौल है। गुरुवार को डे नाइट तीसरे टेस्ट में अक्षर पटेल के प्रदर्शन ने टीम इंडिया को जिताने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।

अहमदाबाद टेस्‍ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में अक्षर पटेल ने छह विकेट लिए और फिर दूसरी पारी में वह पहला ओवर करने आए और पहली ही गेंद पर उन्‍होंने जैक क्रॉले को आउट कर दिया।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे कम कुल स्कोर था - 30.4 ओवरों में 81 रन और सभी आउट जिससे भारतीय टीम को 49 का लक्ष्य मिला और उसने वह चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त लेते हुए आराम से हासिल कर लिया। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतिम स्थान को पक्का करने के लिए 4 मार्च को इसी जगह चौथा और अंतिम टेस्ट मैच जीतना होगा।

यूजर्स ने जताई खुशी

भारत-इंग्लैंड मैच

अक्षर पटेल के अलावा, अनुभवी रविचंद्रन अश्विन (4/48) और वॉशिंगटन सुंदर ने भी विकेट चटकाया जिससे सामने वाली टीम केवल 81 रन पर ही सिमट गई।

इसके साथ ही, अश्विन सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए और श्रीलंकाई स्पिन दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे तेजी से खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उनके साथी अक्षर पटेल ने दो दिनों में अपना दूसरा सीधा पांच विकेट लेने का कारनामा दर्ज किया।

Advertisement

Published February 25th, 2021 at 20:39 IST

Whatsapp logo