Advertisement

Updated April 25th, 2024 at 17:37 IST

T20 WC सेलेक्शन: राहुल बनाम संजू, आवेश बनाम बिश्नोई; हार्दिक का फॉर्म चिंता का सबब

IPL का मौजूदा सीजन काफी अहम है, क्योंकि इसके ठीक बाद T20 वर्ल्ड कप होने वाला है, जिसके लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर काफी कंफ्यूजन दिख रहा है।

Confusion Over Team India's selection for T20 World Cup
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर माथापच्ची | Image:IPL
Advertisement

T20 World Cup 2024: आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान इस महीने के आखिर में किया जा सकता है, लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का खराब फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है, जबकि दूसरे विकेटकीपर की जगह के लिए संजू सैमसन से केएल राहुल आगे चल रहे हैं।

अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले 2024 T20 विश्व कप के लिए टीम चुनते समय दुविधा अतिरिक्त गेंदबाज की भी होगी। ये देखना होगा कि तेज गेंदबाज आवेश खान को चुना जाता है या वेस्टइंडीज की धीमी पिचों को देखते हुए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई या हरफनमौला अक्षर पटेल को।

Advertisement

चीफ सेलेक्टर से मिल सकते हैं रोहित

IPL के बीच ये खबरें हैं कि भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा भारतीय चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर से मुलाकात कर सकते हैं। दरअसल ICC ने आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनने की आखिरी तारीफ 1 मई रखी है। ऐसे में BCCI इस हफ्ते के आखिर में या अगले हफ्ते की शुरुआत में टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है।  

Advertisement

हार्दिक का फॉर्म चिंता का सबब

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन 8 IPL मैच खेले हैं, जिसमें 17 ओवर डाले हैं। वो अब तक मौजूदा IPL सीजन में महज 7 छक्के ही लगा सके हैं। उनके बल्ले से 150 रन ही निकले हैं और उनका स्ट्राइक रेट 142 रहा है। वैसे पांड्या के अलावा कोई विकल्प भी नजर नहीं आता, क्योंकि शिवम दुबे भी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। काबिलियत और रफ्तार के मामले में गेंदबाजी में दुबे कहीं भी हार्दिक पांड्या की जगह पर फिट नहीं बैठते हैं, लेकिन बल्लेबाजी में वो शानदार फॉर्म में है, जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।

Advertisement

कौन होगा बैकअप विकेटकीपर?

माना जाता है कि IPL 2024 सीजन में 161 के स्ट्राइक रेट से 342 रन बना चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी जगह पक्की कर ली है। अब दूसरे विकेटकीपर यानि बैकअप ऑप्शन के लिए केएल राहुल (141 स्ट्राइक रेट से 302 रन) और संजू सैमसन (152 स्ट्राइक रेट से 314 रन) के बीच मुकाबला है। 

Advertisement

गेंदबाजी विकल्प की तलाश

गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जगह लगभग पक्की है। वैसे बुमराह और कुलदीप को छोड़कर बाकी गेंदबाज IPL 2024 में फॉर्म में नहीं हैं, लिहाजा अतिरिक्त गेंदबाज का विकल्प अहम होगा। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान, दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अक्षर पटेल और लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के बीच मुकाबला है। आवेश ने करीब 9 की इकोनॉमी से 8 विकेट लिए हैं, जबकि बिश्नोई ने 9 के अंदर की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट चटकाए हैं। अक्षर ने 7 विकेट लिए हैं और उनकी इकोनॉमी 7 के आसपास रही है। वो बल्लेबाजी में भी 132 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि BCCI किन खिलाड़ियों को मौका देता है और किनका पत्ता कट सकता है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL 2024: चला पंत का बल्ला तो मच गया हल्ला, सबसे खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी रह गए पीछे

Advertisement

Published April 25th, 2024 at 17:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo