Advertisement

Updated January 7th, 2023 at 15:54 IST

Sania Mirza Retirement: सानिया मिर्जा का बड़ा ऐलान, इस टूर्नामेंट के साथ टेनिस को कहेंगी अलविदा

Sania Mirza Retirement: इंडियन टेनिस लीजेंड सानिया मिर्जा ने ऐलान कर दिया है कि वह अगले महीने खेल से संन्यास ले लेंगी।

Reported by: Sakshi Bansal
Image: AP
Image: AP | Image:self
Advertisement

Sania Mirza Retirement: इंडियन टेनिस लीजेंड सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने ऐलान कर दिया है कि वह अगले महीने दुबई ड्यूटी-फ्री टेनिस चैंपियनशिप (Dubai Duty-Free Tennis Championships) में खेल से संन्यास ले लेंगी। मिर्जा पिछले साल ही ऐसा करने वाली थीं। हालांकि, चोट लगने के कारण उन्हें रिटायरमेंट प्लान बदलना पड़ा जिसकी घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी की थी। अब मिर्जा का कहना है कि वह चीजों को अपनी शर्तों पर करना पसंद करती हैं और इसलिए वह चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहतीं।

मिर्जा ने wtatennis.com को बताया- “मैं WTA फाइनल के ठीक बाद रुकने वाली थी क्योंकि हम WTA फाइनल में जगह बनाने वाले थे लेकिन यूएस ओपन से पहले ही कोहनी में चोट लगने की वजह से चीजें बदल गईं। और ईमानदारी से जैसी इंसान मैं हूं, मुझे चीजें अपनी शर्तों पर करना पसंद है। इसलिए मैं चोट से मजबूर नहीं होना चाहती और ट्रेनिंग ले रही हूं।”

सानिया मिर्जा अगले महीने लेंगी टेनिस से संन्यास 

उन्होंने आगे कहा- “मेरी कोशिश दुबई ड्यूटी-फ्री टेनिस चैंपियनशिप के दौरान दुबई में रिटायर होने की है। मैं 36 साल की हूं और सच कहूं तो मेरे शरीर ने जवाब दे दिया है, यही इसका मुख्य कारण है। और मेरे पास सचमुच इसे और भावनात्मक रूप से पुश करने की क्षमता नहीं है। मैं 2003 में प्रो बन गई थी। अब प्राथमिकताएं बदल गई हैं और अब मेरी प्राथमिकता अपने शरीर को हर दिन इतना पुश करने की नहीं है।”

सानिया मिर्जा का करियर

2003 में अपना प्रोफेशनल डेब्यू करने वाली सानिया मिर्जा पिछले 19 सालों से भारत की महिला टेनिस का चेहरा रही हैं। अपने शानदार करियर में छह ग्रैंड स्लैम डबल खिताब जीतने के अलावा, वह 2007 में WTA सिंगल रैंकिंग में करियर की उच्च रैंकिंग 27वें स्थान पर पहुंच गई थीं जिससे वह टॉप 100 तक पहुंचने वाली पहली महिला भारतीय सिंगल खिलाड़ी बन गईं। वही डबल में मिर्जा अप्रैल 2015 में वर्ल्ड नंबर 1 बनी थीं जिसके कारण वह ऐसा करने वाली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी बनीं। हालांकि, भारतीय स्टार केवल 21 महीनों के लिए टॉप पर कायम रह सकी और उनकी जनवरी 2017 में रैंकिंग गिर गई।

ये भी पढ़ेंः क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बीबीएल मैचों की संख्या कम करेगा, खिलाड़ियों को मिलेगा आईएलटी20 में खेलना का मौका

ये भी पढ़ेंः पेले को उस शहर में दफनाने की तैयारी जिसे उन्होंने फुटबॉल का मक्का बनाया

Advertisement

Published January 7th, 2023 at 15:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

18 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo