Advertisement

Updated January 28th, 2023 at 07:51 IST

Sania Mirza Emotional: आखिरी ग्रैंड स्लैम हारने के बाद रोने लगीं सानिया मिर्जा, कहा- ‘जहां से करियर शुरू हुआ…’

Sania Mirza Video: सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 मिक्स-डबल फाइनल हारने के बाद भावुक हो गईं।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

Sania Mirza Video: भारतीय टेनिस लीजेंड सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 मिक्स-डबल फाइनल (Australian Open 2023 mixed-doubles final) में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम मैच खेला। उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि ये उनका आखिरी मैच होगा। इस मौके पर मिर्जा भावुक हो गईं और उन्होंने मेलबर्न की भीड़ को सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया। वह अपने करियर पर बात करते हुए रोने लगीं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन ने इस इमोशनल मूमेंट का एक वीडियो शेयर किया है जिसने लोगों का दिल छू लिया। इस वीडियो में खिलाड़ी को अपने शानदार करियर पर बात करते हुए सुना जा सकता है। इसी दौरान उनकी आंखें नम हो जाती हैं और वह कहती हैं- “मैं अभी भी कुछ और टूर्नामेंट खेलने वाली हूं, लेकिन मेरे पेशेवर करियर का सफर मेलबर्न में शुरू हुआ।” फिर वह आगे मेलबर्न में अपने करियर की शुरूआत को लेकर बातें साझा करती हैं।

आखिरी ग्रैंड स्लैम मैच के बाद भावुक हुईं सानिया मिर्जा

उन्होंने आगे कहा- “इसकी शुरुआत मेलबर्न में 2005 में हुई थी, जब मैं 18 साल की उम्र में यहां तीसरे राउंड में सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेली थी। 18 साल पहले डर लगता था। मुझे यहां बार-बार आने, यहां कुछ टूर्नामेंट जीतने और आप सभी के बीच कुछ शानदार फाइनल खेलने का सौभाग्य मिला है। रॉड लेवर अखाड़ा सचमुच मेरी जिंदगी में स्पेशल रहा है। मैं ग्रैंड स्लैम में अपना करियर खत्म करने के लिए इससे बेहतर जगह के बारे में नहीं सोच सकती थी। मुझे यहां घर जैसा महसूस कराने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”

सानिया मिर्जा का आखिरी मैच

उन्होंने रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) के साथ टीम बनाकर खेला और Neal Skupski और Desirae Krawczyk के खिलाफ सेमीफाइनल 7-6 (7), 6-7 (7), 10-6 से जीतकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 फाइनल में पहुंचीं। हालांकि, ये भारतीय जोड़ी आखिरी मुकाबले में हार गई। उन्हें ब्राजील की जोड़ी Luisa Stefani और Rafael Matos से 6-7 (7), 6-2 से हार का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि 36 वर्षीय मिर्जा पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 उनके शानदार करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होगा। उन्होंने 13 जनवरी को ऐलान किया कि फरवरी में दुबई ओपन उनका आखिरी प्रोफेशनल मैच होगा। वह दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं जिसमें 2009 का mixed doubles event और 2016 का women’s doubles event शामिल है।

ये भी पढ़ेंः Australian Open: अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम में खिताब नहीं जीत पाईं सानिया; मिक्स डबल्स के फाइनल में करना पड़ा हार का सामना

ये भी पढ़ेंः Sania Mirza Son's VIDEO: सानिया मिर्जा के बेटे इज़हान का ये क्यूट वीडियो, जीत रही है सोशल मीडिया पर फैंस का दिल

Advertisement

Published January 28th, 2023 at 07:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo