Advertisement

Updated October 17th, 2021 at 23:28 IST

T20 World Cup 2021: टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में दिखे मेंटर धोनी; BCCI ने शेयर की तस्वीर

बीसीसीआई ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: @BCCI/Twitter
PC: @BCCI/Twitter | Image:self
Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान और हाल ही में अपनी आईपीएल (IPL) टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को चौथी बार चैंपियन बनाने वाले स्टार प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बतौर मेंटर (Mentor Dhoni) टीम इंडिया की ब्लू जर्सी (Team India Blue Jersey) में लौट आए हैं। रविवार को BCCI ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए चुनी गई भारतीय टीम के साथ-साथ बीसीसीआई ने ये ऐलान किया था कि इस मेगा इवेंट में एमएस धोनी बतौर मेंटर टीम के साथ रहेंगे। 

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली टीम इंडिया 24 अक्टूबर को दुबई में कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। उससे पहले मेन इन ब्लू 18 और 20 अक्टूबर को क्रमशः इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलकर अपनी तैयारियों को और पुख्ता करेगी। 

टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में दिखे एमएस धोनी (MS Dhoni) 

बीसीसीआई ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें पूर्व भारतीय कप्तान वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि बतौर मेंटर धोनी की मौजूदगी से टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा। बता दें कैप्टन कूल माही ने पिछले साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। लंबे समय बाद एक बार फिर अपने चहेते स्टार को टीम इंडिया की नीली जर्सी में देखकर फैंस पूरे जोश में नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल पांच मैच खेले गए हैं और पांचों मुकाबले में टीम इंडिया ने उन्हें धूल चटाई है। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि इस बार भी विराट एंड कंपनी बाबर आजम की सेना पर भारी पड़ेगी। भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के ग्रुप बी में रखा गया है जिसमें न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान टीम भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें - T20 World Cup: हार्दिक पांड्या की बॉलिंग पर सस्पेन्स बरकरार; क्या गौतम गंभीर की ये सलाह मानेंगे कप्तान कोहली?

 

Advertisement

Published October 17th, 2021 at 23:27 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

20 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo