Advertisement

Updated October 26th, 2021 at 22:02 IST

India Vs Pak: पाकिस्तान ने रची थी मोहम्मद शमी के खिलाफ प्रोपेगेंडा की साजिश, सोशल मीडिया को ऐसे बनाया हथियार

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप मैच में हारने के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को लोगों की ‘नफरत’ का शिकार होना पड़ा था।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

India Vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मैच में हारने के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को लोगों की ‘नफरत’ का शिकार होना पड़ा था। हालांकि, अब ऐसा सामने आया है कि ये पाकिस्तान की सोशल मीडिया को (social media) हथियार बनाने और भारत को ‘खराब रोशनी’ में दिखाने की एक चाल थी। 

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की जांच से पता चला है कि शमी पर हमला और पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद (Sheikh Rashid) का भारतीय मुसलमानों को जश्न में शामिल होने को कहने वाला बयान- भारत में 'असहिष्णुता' की बहस शुरू करने और लोगों के बीच ‘सांप्रदायिक दरार’ पैदा करने का एक प्लान था।

पाकिस्तान में हुई मोहम्मद शमी के खिलाफ प्रोपेगेंडा की शुरुआत 

भारत के मैच हारने के बाद मोहम्मद शमी को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था, खासतौर पर सांप्रदायिक संदर्भ में। हालांकि, इसमें चौकाने वाली बात ये थी कि शमी की आलोचना करने वाले ट्वीट्स उतने विजिबल नहीं थे और दूसरों की तरह चुनिंदा पेजों तक ही सीमित थे लेकिन शमी की आलोचना पर हमला करने वाले चुनिंदा ट्वीट्स की ज्यादा विजिबिलिटी थी।

रिपब्लिक की जांच में मिला कि भारत के अंदर से कथित आलोचना की निंदा करने वाले काफी ट्वीट्स थे लेकिन आगे की जांच और विश्लेषण से सामने आया कि शमी को ट्रोल करने वाले हैंडल में से कई पाकिस्तानी मूल के थे और कुछ विभिन्न एजेंसियां द्वारा चलाए जा रहे थे। ये दबाव और प्रचार इस हद तक किया गया था कि सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों ने शमी के समर्थन में ट्वीट करना शुरू कर दिया था। 

पाकिस्‍तान और ISI की भूमिका हुई बेनकाब

शमी के खिलाफ शुरू में किए गए भद्दे कमेंट्स करने वाले हैंडल को करीब से देखने पर ट्रोलिंग का असली चेहरा दिखाई देता है। शमी को निशाना बनाने वाले ज्यादातर ट्वीट्स पाकिस्तान के थे। Alitaza नाम के अकाउंट ने शमी के खिलाफ 28 ट्वीट किए। जांच से पता चलता है कि यह अकाउंट 15 लोगों को फॉलो करता है जिनमें से सभी पाकिस्तानी हैं। इनमें से कुछ निजी अकाउंट थे जो पूरी तरह से 'भारत असहिष्णु है' का प्रचार फैलाने के उद्देश्य से बनाए गए थे। अपना काम होने के तुरंत बाद उन्हें डीएक्टिवेट कर दिया गया था।

साथ ही, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद अहमद के बयानों ने पाकिस्तान के नापाक नफरत भरे एजेंडे को और उजागर कर दिया है। मैच के कुछ मिनट बाद, राशिद ने पड़ोसियों को हराने के लिए बाबर आजम एंड टीम को सलाम किया। फिर नेता ने भारत सहित सभी मुसलमानों से पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए कहा था जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच दरार पैदा हो सके और भारतीय मुसलमानों की देशभक्ति पर संदेह की छाया पड़ सके। 

कोहली और शर्मा भी हुए ट्रोल लेकिन पाक में शुरू हुआ शमी के खिलाफ मोर्चा

गौरतलब है कि सोशल मीडिया यूजर्स ने हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम की हार के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। साथ ही, रोहित शर्मा जैसे अन्य खिलाड़ियों को भी कीचड़ में घसीटा गया। 

ये भी पढ़ेंः India Vs Pak: उदयपुर की महिला टीचर का दिखा ‘पाक प्रेम’! स्कूल ने किया सस्पेंड, FIR दर्ज

Advertisement

Published October 26th, 2021 at 21:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo