Advertisement

Updated October 18th, 2021 at 20:54 IST

हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी को दिया नया उपनाम; जानें आखिर क्यों उन्हें एमएस को 'मिस्टर कूल' कहना पसंद नहीं

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के लिए उनके नए उपनाम और उनके साथ अपने संबंधों का खुलासा किया है।

Reported by: Kanak Kumari
Image: AP
Image: AP | Image:self
Advertisement

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलासा किया है। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने पूर्व भारतीय कप्तान के लिए उनके नए उपनाम (MS Dhoni Nick name) का भी खुलासा किया। पंड्या ने यह भी कहा कि धोनी उनके लिए एक 'लाइफ कोच (Life Coach)' रहे हैं और कई मौकों पर चुनौतियों और कठिनाइयों को दूर करने में उनकी मदद की है। हार्दिक पांड्या ने कैप्टन धोनी को ‘लाइफ कोच’ का उपनाम दिया है।

इसे भी पढ़ें: युवराज सिंह: अनुसूचित जाति के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से लेकर इन बड़े विवादों में घिर चुके हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर

बता दें, सीमित ओवरों में खुद को भारत के हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने से पहले पांड्या ने अपने पूरे करियर में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है। वह वर्तमान में टी 20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। जहां धोनी एक मेंटर (T20 World Cup Mentor MS Dhoni) के रूप में टीम में शामिल हुए हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो (ESPNcricinfo) के क्रिकेट मंथली (Cricket Monthly) के साथ बातचीत में भारतीय क्रिकेट टीम के जाबाज खिलाड़ी ने धोनी के साथ अपनी बॉन्डिंग की गहराई को साझा किया और कहा कि महेंद्र सिंह धोनी उन्हें सबसे ज्यादा समझते हैं। इतना ही नहीं हार्दिक ने पूर्व कप्तान धोनी को अपने लाइफ कोच के रूप में प्रदर्शित किया है।

इस दौरान हार्दिक पांड्या ने कहा, "एमएस वह हैं जिन्होंने मुझे शुरू से ही समझा है। मैं कैसे काम करता हूं, मैं किस तरह का व्यक्ति हूं, ऐसी कौन सी चीजें हैं जो मुझे पसंद नहीं हैं वह यह सब कुछ समझते हैं। हमारे बीच अच्छी बातचीत है। जैसा कि मैंने कहा केवल माही ही मुझे कुछ चीजें समझा सकते हैं। कभी-कभी अगर मैं किसी बात को लेकर जिद करता हूं या उस तरह की सोच में पड़ता हूं जिसमें मैं विश्वास करता हूं, तो मुझे उन्हें फोन करना होगा और उनसे कहना होगा कि ‘मैं ये सोच रहा हूं, यह मेरे दिमाग में है। आपको क्या लगता है?’ तब वह मुझे समझाते हैं। इसलिए हां वह कई मायनों में मेरे लाइफ कोच हैं।”

पांड्या ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि जब एक लोकप्रिय टीवी शो में उनकी अनुचित टिप्पणियों के कारण उन्हें बीसीसीआई द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था। उस वक्त धोनी उस मुश्किल दौर में उनके साथ रहे। उन्होंने कहा,"जब टीवी शो विवाद हुआ तो एमएस को पता था कि मुझे समर्थन की जरूरत है। मुझे बस एक कंधा चाहिए था जो उन्होंने मेरे क्रिकेट करियर में कई बार दिया। मैंने उन्हें कभी एमएस धोनी को ग्रेट क्रिकेटर के रूप में नहीं देखा। मेरे लिए माही मेरे भाई हैं। मैं इस सच्चाई का सम्मान और प्रशंसा करता हूं कि वह वहां थे जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।"

हालांकि, हार्दिक ने यह बात भी मानी कि उन्हें पसंद नहीं है कि लोग एमएस धोनी को 'मिस्टर कूल'  कहते हैं। उनका मानना है कि धोनी कूल होने के बजाय अधिक स्थिर हैं और उनके साथ रहने से व्यक्ति विनम्र और समझदार बनता है।

पांड्या ने कहा, "जब आप उनके साथ रहते हैं तो जाहिर है आप समझदार होना सीखते हैं, आप विनम्र बनना सीखते हैं। मैंने उन्हें देखकर बहुत कुछ सीखा है। वह अपना आपा कभी नहीं खोते हैं। उन्हें मिस्टर कूल कहने वाले लोग पसंद नहीं, मिस्टर कूल उन्हें शोभा नहीं देते। मेरे लिए वह हमेशा स्थिर रहता है। जब वह बाहर जाते हैं, तो लोग हमेशा उनके पास फोटो या किसी अन्य चीज का अनुरोध करते हैं। माही बाहर कैसे व्यवहार करते हैं मैं इस बात को पूरी तरह से कॉपी करता हूं। अब जब मैं बाहर जाता हूं चाहे कितने भी लोग हों, मेरे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी मुस्कान होती है।”

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup: आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर रचा इतिहास; इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

Advertisement

Published October 18th, 2021 at 20:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 दिन पहलेे
11 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Mukhtar Ansari
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo