Advertisement

Updated December 7th, 2021 at 20:04 IST

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को लंदन कॉलेज से मिली डिग्री, पापा और मां अंजली के साथ किया ऐसे एन्जॉय

सारा की ग्रेजुएशन सेरिमनी में उनके पिता सचिन तेंदुलकर और मां अंजलि ने भी मौजूद थी.

Reported by: Amit Bajpayee
PC- Instagram/ saratendulkar
PC- Instagram/ saratendulkar | Image:self
Advertisement

क्रिकेट के भगवान और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर लंदन कॉलेज से डिग्री  मिली हैं. इस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सेरिमनी के दौरान सारा उनके पिता सचिन तेंदुलकर ​​​​​​ और मां अंजलि के साथ नजर आ रही है.

दरअसल सारा तेंदुलकर ने युनिवर्सिटी ऑफ लंदन से ग्रेजुएशन पूरा किया.   सेरिनमनी की ये तस्वीरें शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन मे लिखा मैंने क्या किया ? तो यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कुछ ही घंटो में सारा तेंदुलकर की इस तस्वीर को एक लाख लाइक मिले और जमकर शेयर किया गया. बता दें सारा के 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं. 

सारा की ग्रेजुएशन सेरिमनी में उनके पिता सचिन तेंदुलकर और मां अंजलि ने भी मौजूद थी. यहां उन्होंने माता - पिता के साथ जमकर मस्ती की. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I did what?🙊

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar) on

सारा  तेंदुलकर परंपरागत गाउन में नजर आ रही है. पिता सचिन तेंदुलकर और मां अंजिली बेटी सारा के साथ खुश नजर आ रहे हैं. बता दें , सारा तेंदुलकर ​​​​​​ ने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरूबाई अंबानी इंटरनेशल स्कूल से पूरी की है. जिसके बाद वह ग्रेजुएशन करने लंदन चली गई थी.  सार ने लंदन के यूनिवर्शिटी कॉलेज से मेडिसिन की पढ़ाई की है. उनकी मां भी एक डॉक्टर हैं.

अपने पिता सचिन तेंदुलकर से सबक सीखते हुए सारा ने इस बड़े दिन के लिए अपनी ग्रेजुएशन किट खास अंदाज में तैयार की थी. इस किट में  UCL स्टूडेंट आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सेफ्टी पिंस, हेयर ग्रिप, कैमरा आदि शामिल रहे. 

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर में सारा तेंदुलकर को कई सारे मॉडलिंग ऑफर मिले थे. 

बता दें , सारा  सचिन तेंदुलकर की बड़ी बेटी हैं. सचिन के दूसरे संतान अर्जुन तेंदुलकर ​​​​​​हैं जिनका पूरा फोकस क्रिकेट पर है. हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर ​​​​​​ ने इंडिया अंडर - 19 की तरफ से श्रीलंका का दौरा किया था. जिसमें उन्होंने विकेट के चटकाया था. अर्जुन तेंदुलकर तेज गेंदबाज के साथ - साथ बल्लेबाज भी है.   


 

Advertisement

Published December 7th, 2021 at 20:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo