Advertisement

Updated July 18th, 2023 at 20:04 IST

बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को राहत, बिना ट्रायल लेंगे एशियाई खेलों में हिस्सा

विनेश फोगाट हंगरी के बुडापेस्ट में प्रशिक्षण ले रही हैं। 53 किग्रा पहलवान विनेश जकार्ता एशियाई खेलों (2018) में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

Reported by: Arpit Mishra
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया | Image:self
Advertisement

पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों में हिस्सा लेने को लेकर बड़ी राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक दोनों बिना ट्रायल के एशियाई खेलों में हिस्सा ले सकेंगे। डब्ल्यूएफआई तदर्थ पैनल का कहना है कि वह सभी श्रेणियों में ट्रायल आयोजित करेगा लेकिन पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा और महिलाओं की 53 किग्रा में विजेताओं को स्टैंडबाय के रूप में रखा जाएगा।

स्टोरी में आगे पढ़ें:

  • विनेश और बजरंग को सीधे मिलेगा एशियाई खेलों में प्रवेश
  • ट्रायल से छूट मिलने का विरोध भी देखा जा रहा

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की तदर्थ समिति ने मंगलवार, 18 जुलाई को ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट को एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश दिया। हालांकि इसपर फैसला राष्ट्रीय मुख्य कोच की सहमति के बिना लिया गया है। एक पत्र में भारतीय ओलंपिक संघ की नियुक्त समिति ने कहा कि उसने पहले ही पुरुषों की फ्री स्टाइल 65 किग्रा और महिलाओं की 53 किग्रा में पहलवानों का चयन कर लिया है।

हालांकि इस चयन के बाद भी तीनों शैलियों में से सभी छह वजन श्रेणियों में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। समिति ने अपने पत्र में बजरंग और विनेश का नाम नहीं लिया, लेकिन पैनल के सदस्य अशोक गर्ग ने कहा कि दोनों पहलवानों को ट्रायल से छूट दी गई है।

दोनों खिलाड़ी विदेश में ले रहे हैं ट्रेनिंग

समिति ने 23 सितंबर को चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए कुश्ती टीम का चयन करने के लिए ट्रायल से चार दिन पहले यह निर्णय लिया। ग्रीको-रोमन और महिलाओं के फ्री स्टाइल ट्रायल 22 जुलाई को होने हैं। वहीं पुरुषों के फ्री स्टाइल ट्रायल 23 जुलाई को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होंगे। मालूम हो कि बजरंग पुनिया 65 किग्रा वर्ग के लिए कुश्ती करते हैं। इस समय पुनिया किर्गिस्तान के इस्सिक-कुल में ट्रेनिंग ले रहे हैं।

वहीं विनेश फोगाट हंगरी के बुडापेस्ट में प्रशिक्षण ले रही हैं। 53 किग्रा पहलवान विनेश जकार्ता एशियाई खेलों (2018) में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। कुश्ती से जुड़े सूत्र के मुताबिक बजरंग और विनेश को छूट देने का कदम उनके साथी प्रतिस्पर्धियों को पसंद नहीं आया। इन पहलवानों ने अदालत का दरवाजा खटखटाने की चुनौती दी है।

(इनपुट- भाषा)

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli: WI के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कोहली बनाएंगे 'विराट' रिकॉर्ड, निशाने पर गुरु सचिन और दोस्त धोनी का ये रिकॉर्ड

Advertisement

Published July 18th, 2023 at 20:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo