Advertisement

Updated July 13th, 2021 at 11:48 IST

PM मोदी बढ़ाएंगे एथलीटों का हौसला; शाम 5 बजे टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों से करेंगे बात

भारत के 126 एथलीट्स टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हिस्सा लेने के लिए कमर कस चुके हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: ANI/AP
PC: ANI/AP | Image:self
Advertisement

भारत के 126 एथलीट्स टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हिस्सा लेने के लिए कमर कस चुके हैं। 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले खेलों के महाकुंभ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय एथलीटों का हौसला अफजाई करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार, 13 जुलाई को शाम 5 बजे इन खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे। 

पीएम मोदी भारतीय खिलाड़ियों से करेंगे संवाद 

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो आज शाम 5 बजे खिलाड़ियों से संवाद करेंगे। पीएम मोदी ने लिखा, ''आज शाम 5 बजे, मैं अपने एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जो भारत का टोक्यो ओलंपिक में  प्रतिनिधित्व करेंगे। उनमें से प्रत्येक की एक प्रेरक जीवन यात्रा है और मुझे यकीन है कि वे जो साझा करेंगे वह आप सभी के लिए रुचिकर होगा। हमारी संवाद को जरूर देखें।''

130 करोड़ जनता की तरफ से देंगे शुभकामनाएं 

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि वो 13 तारीख को खिलाड़ियों से संवाद में 130 करोड़ भारतीय जनता की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं देंगे। पीएम मोदी ने कहा था,  ''भारत की 130 करोड़ जनता की तरफ से मैं 13 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा  ले रहे अपने एथलीटों से संवाद कर उन्हे शुभकामनाएं दूंगा।''

यह भी पढ़ें - Tokyo Olympics: राष्ट्रमंडल खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा रच सकते हैं इतिहास; जाने क्यों हैं खास

 

बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो ओलंपिक जा रहे सभी खिलाड़ियों से जुड़ी सुविधा और कोविड- 19 से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया था। 

यह भी पढ़ें - टोक्यो ओलंपिक: PM मोदी ने किया भारतीय खिलाड़ियों की सुविधा की समीक्षा; कहा - '13 जुलाई को करेंगे एथलीटों से संवाद'

Advertisement

Published July 13th, 2021 at 11:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo