Advertisement

Updated February 4th, 2023 at 08:41 IST

जिमनास्ट Dipa Karmakar पर ITA ने लगाया 21 महीने का प्रतिबंध, डोप टेस्ट में आया नाम

Dipa Karmakar पर प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करने के मामले में इंटरनेशनल टेस्ट एजेंसी ने 21 महीने का लगाया बैन।

Reported by: Digital Desk
Image: PTI
Image: PTI | Image:self
Advertisement

दीपा करमाकर (Dipa Karmakar) को प्रतिबंधित पदार्थ (Prohibited Substance) के उपयोग के लिए 21 महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। ये प्रतिबंध 10 जुलाई, 2023 तक उनपर लगा रहेगा। इंटरनेशनल टेस्ट एजेंसी (International Testing Agency) ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की।

इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ITA) ने भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर को प्रतिबंधित पदार्थ हाइजेनामाइन के लिए पॉजिटिव परीक्षण के बाद 21 महीने के लिए प्रतिबंधित किया है। दीपा करमाकर ने 2016 रियो ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया ता। रियो ओलंपिक्स में दीपा करमाकर चौथे स्थान पर रही थीं। यह ओलंपिक में किसी भी भारतीय जिमनास्ट अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

ये पढ़े- Rohan Bopanna की पत्नी Supriya की स्टेडियम से तस्वीरें वायरल; खूबसूरती देख नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस

दीपा करमाकर को हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 लेने का दोषी पाया गया है। दरअसल, इंटरनेशनल डोपिंग एजेंसी ने हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 को प्रतिबंधित दवाओं की कैटेगरी में रखा है। वहीं, कुछ दिन पहले दीपा करमाकर का सैंपल लिया गया था। जिसमें इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर को दोषी पाया है और 21 महीने के लिए बैन कर दिया है।

ये पढ़े- भारतीय महिला टीम ने भूटान को 12-0 से रौंदा

गौरतलब है कि दीपा करमाकर कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। करमाकर ने ग्लासगो में 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता था।  इसके अलावा वह ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट हैं। दीपा करमाकर ने रियो डी जनेरियो में 2016 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन अब इस जिमनास्ट पर बैन बड़ा झटका माना जा रहा है। बताते चलें कि इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर को प्रतिबंधित पदार्थ (Prohibited Substance) के सेवन का दोषी पाने के बाद 21 महीने के लिए बैन करने का फैसला लिया है।

ये पढ़े- Sania Mirza Emotional: आखिरी ग्रैंड स्लैम हारने के बाद रोने लगीं सानिया मिर्जा, कहा- ‘जहां से करियर शुरू हुआ…’

Advertisement

Published February 4th, 2023 at 08:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo