Advertisement

Updated September 18th, 2021 at 11:01 IST

PM मोदी को मिले गिफ्ट्स की ई-नीलामी; नीरज चोपड़ा के भाला की बोली पहुंची 10 करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी शुरू हो चुकी है। ई-नीलामी में खिलाड़ियों की खेल सामग्री आकर्षण का केंद्र बना है।

Reported by: Dalchand Kumar
PIC Credit- @Neeraj_chopra1/Twitter
PIC Credit- @Neeraj_chopra1/Twitter | Image:self
Advertisement

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी शुरू हो चुकी है। ई-नीलामी में खिलाड़ियों की खेल सामग्री आकर्षण का केंद्र बना है। अब तक पीएम मोदी को ओलंपिक (Olympics) और पैरालंपिक (Paralympics) में पदक विजेता खिलाड़ियों से मिले उनके स्पोर्ट्स सामानों का दबदबा है। लोग अभी तक इस ई-नीलामी (E-Auction) में स्पोर्ट्स सामानों को लेकर ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी बोली सबसे ऊंची लगी हुई है। बता दें कि पीएम मोदी को मिले गिफ्टों की ई-नीलामी शुक्रवार 17 सितंबर से शुरू हुई, जब पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन (PM Modi Birthday) मनाया जा रहा है। यह ई-नीलामी 7 अक्टूबर तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: मुख्य कोच के लिए अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क कर सकता है बीसीसीआई

इस ई-नीलामी में खासकर ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की सबसे ऊंची बोली लगाई गई है। नीरज चोपड़ा के भाले का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा गया था, लेकिन अब तक 10 करोड़ रुपये की बोली लग चुकी है। बता दें, यह वहीं भाला है, जिसने भारत को ओलंपिक 2020 में अपना पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त, 2021 को इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीता था। फाइनल में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ 87.58 मीटर (छह प्रयासों में से दूसरे में) फेंका। भाले पर खुद नीरज चोपड़ा ने हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट किया था।

E-Auction

इसके अलावा दूसरे नंबर पर भी सुमित अंतिल का भाला है, जिसकी बोली 3 करोड़ तक पहुंच गई है। इस भाले का बेस प्राइज भी एक करोड़ रुपये था। अभी तीसरे नंबर में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का रैकेट और बैडमिंटन बैग है। जिसकी बोली 2 करोड़ 20 हजार तक लग चुकी है। इसका बेस प्राइज 80 लाख रुपये था। वहीं ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन  के ग्लव्स का बेस प्राइस 80 लाख रुपये रखा गया था, जिसकी बोली अब 1.92 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इस ई-नीलामी को लेकर जानकारियों आधिकारिक वेबसाइट https://pmmementos.gov.in/ पर दी गई है। 

यह भी पढ़ें: वैक्सीनेशन में भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, महज एक दिन में ढाई करोड़ से अधिक लोगों को लगा कोरोना का टीका

इस ई-नीलामी में कुल 1300 आइटम शामिल हैं। इसमें पैरालंपिक शूटर अवनि लेखरा की टीशर्ट, टोक्यो ओलंपिक खिलाड़ियों के स्टोल वियरिंग, भवानी देवी की तलवार, महिला और पुरुष हॉकी टीम की स्टिक और नोएडा के डीएम एलवाई सुहास का भी रैकेट शामिल था। बता दें कि इस ई-नीलामी को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया है। 

आप भी ले सकते हैं ई-नीलामी में भाग

इस ई-नीलामी में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच आधिकारिक वेबसाइट https://pmmementos.gov.in के माध्यम से कोई भी व्यक्ति या संगठन भाग ले सकता है। संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, स्मृति-चिन्हों में पदक जीतने वाले ओलंपियन और पैरालिंपियन के स्पोर्ट्स गियर और उपकरण, अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग, अंगवस्त्र शामिल हैं। ई-नीलामी से मिलने वाली धनराशि गंगा के संरक्षण और कायाकल्प के उद्देश्य से नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी।

Advertisement

Published September 18th, 2021 at 10:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo