Advertisement

Updated May 25th, 2023 at 20:11 IST

MI के कप्तान की गलती पर भड़के सहवाग, बोले- 'मैं रोहित के उस फैसले से परेशान था'

Akash Madhwal के शानदार गेंदबाजी स्पैल 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए और एलएसजी को महज 101 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

Reported by: Ravindra Singh
Rohit Sharma and Virendra Sehwag (Photo- Twitter)
Rohit Sharma and Virendra Sehwag (Photo- Twitter) | Image:self
Advertisement

Virendra Sehwag on Rohit Sharma: बुधवार (24 मई) की रात को मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स पर बड़ी जीत दर्ज की। रोहित शर्मा की अगुआई में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई में लखनऊ सुपरजॉइंट्स को 81 रन से हराया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 182/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया इसके बाद आकाश मधवाल के शानदार गेंदबाजी स्पैल 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए और एलएसजी को महज 101 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस दौरान एक समय ऐसा भी आया जब वीरेंद्र सहवाग को रोहित पर गुस्सा आ रहा था। 

मुंबई इंडियंस ने क्रुणाल पांड्या की टीम पर भारी जीत दर्ज की इसके बावजूद एक भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक मोमेंट का जिक्र करते हुए कहा कि वो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के फैसले पर हैरान थे। उन्होंने बताया कि पावर प्ले के अंतिम ओवर में रोहित ने एक इंटरनेशनल और अनुभवी क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस के सामने एक अनुभवहीन गेंदबाज ऋतिक शौकीन को गेंद सौंप दी थी। इस ओवर में स्टोइनिस ने दो चौके और एक छक्का लगाते हुए कुल 18 रन ले लिये थे। इसके बाद शौकीन ने पूरे मैच में गेंदबाजी नहीं की।

शौकीन के पावर प्ले में गेंदबाजी देना खराब फैसला

क्रिकबज से बातचीत करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने बताया, शौकीन को पावर प्ले में ओवर देना एक खराब फैसला था। रोहित उनको पावर प्ले के बाद भी गेंदबाजी करवा सकते थे। सहवाग ने आगे कहा, 'मैं रोहित के फैसले से काफी परेशान था क्योंकि वह एक नया गेंदबाज है, और उसके सामने एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी स्टोइनिस, जो क्रीज पर सेट हो चुके हैं।हालांकि मैं ये समझ सकता हूं कि स्टोइनिस  मैं समझ सकता हूं कि आपने स्पिनर को गेंद दी लेकिन आपके पास अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला जैसा गेंदबाज था और उन्होंने विकेट भी लिए हैं ऐसे में आप एक नए गेंदबाज को सेट बल्लेबाज के सामने कैसे भेज सकते हैं।'

ताश के पत्तों की तरह ढह गई एलएसजी

सहवाग ने आगे बताया, 'कोई अन्य गेंदबाज शायद उस जगह गेंदबाजी करता तो शायद 6-8 रन दे सकता था। मुझे लगा कि उस ओवर में दबाव खत्म हो गया, लेकिन शुक्र है कि उसी दौरान क्रुणाल पांड्या ने एक खराब शॉट खेला और उनका विकेट गिर गया। हालांकि, मुझे अब भी लगता है कि रोहित ने वहां गलती की और उसे शौकीन को ओवर नहीं देना चाहिए था। वह उन्हें पावरप्ले के बाद ला सकते थे, क्योंकि छह ओवर के बाद मैदान फैल जाता।' क्रुणाल को पारी के 9वें ओवर में क्रुणाल पंड्या के आउट होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने 32 रनों के भीतर ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

यह भी पढ़ेंः Asia Cup के सस्पेंस पर जय शाह का बड़ा ऐलान, अब IPL 2023 Final के दिन तय होगा वेन्यू

Advertisement

Published May 25th, 2023 at 20:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo