Advertisement

Updated June 8th, 2023 at 14:52 IST

WTC Final: रोहित शर्मा के फैसले से नाखुश दिखे रवि शास्त्री, कह डाली ये बड़ी बात

क्षेत्ररक्षण का फैसला करके भारत ने सकारात्मक मानसिकता नहीं दिखाई: शास्त्री

Reported by: Shubhamvada Pandey
Twitter
Twitter | Image:self
Advertisement

WTC Final 2023: भारत के रक्षात्मक रवैए से निराश पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करके सकारात्मक मानसिकता नहीं दिखाई। भारत ने अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी और चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया। पिच पर घास होने और बादल छाए रहने के कारण भारत ने टॉस जीतकर पहले फी का फैसला किया।

उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (नाबाद 146) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 95) के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रन की अटूट साझेदारी की मदद से पहले दिन तीन विकेट पर 327 रन बनाए। शास्त्री ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद आईसीसी से कहा,‘‘ पहले दिन जो हुआ वह टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने की मानसिकता से जुड़ा हुआ है। इसलिए आप चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरे।’’

रोहित शर्मा के फैसले से नाखुश रवि शास्त्री

उन्होंने कहा,‘‘ अगर मानसिकता सकारात्मक होती तो आप पहले बल्लेबाजी का फैसला करते। पहला सत्र संभल कर खेलते और फिर देखते कि क्या आप दिन में 250 रन तक पहुंच सकते हो। बहुत बड़े स्कोर के बारे में नहीं सोचते और अगर परिस्थितियां बेहतर होती और पहला सत्र अच्छा निकल जाता तो आप इससे भी बड़ा स्कोर बना सकते थे।’’

हेड-स्मिथ के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप

इस मैच में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रन की साझेदारी हुई। इसके साथ ही इस जोड़ी ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया। ये आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2003 विश्व कप में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन ने भारत के खिलाफ नाबाद 234 रन की साझेदारी की थी। अब स्मिथ और हेड के पास मैच के दूसरे दिन इस साझेदारी को और बड़ी करने का मौका होगा।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक मैच का हाल

बात करें पहले दिन के मैच की तो शुरुआती 25 ओवर में भारतीय तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन को पवेलियन की ओर रवाना किया। लेकिन इस बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की नमूना पेश करते हुए अपनी टीम के लिए 251 रन की बड़ी साझेदारी कर डाली। इस दौरान ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा तो वहीं स्टीव स्मिथ ने अर्द्धशतक जड़ा। हालांकि 90 ओवर पूरे नहीं हो पाए लेकिन कंगारुओं ने 85 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 327 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 

ये भी पढ़ें- ICC टूर्नामेंट के फाइनल में स्मिथ-हेड ने की रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप, ट्रेविस ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ी 6वीं सेंचुरी

Advertisement

Published June 8th, 2023 at 14:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo