Advertisement

Updated June 22nd, 2021 at 20:14 IST

WTC फाइनल: गलत जर्सी पहन मैदान पर पहुंचे जसप्रीत बुमराह, एक पूरा ओवर डालने के बाद आया होश

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय WTC का फाइनल खेला जा रहा है जिसके पांचवे दिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बड़ी गलती कर बैठे हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय World Test Championship (WTC) का फाइनल खेला जा रहा है जिसके पांचवे दिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बड़ी गलती कर बैठे हैं। बता दें कि इस बड़े मैच के चौथे दिन बारिश ने पानी फेर दिया था, हालांकि, अब पांचवे दिन का खेल शुरू हो चुका है। न्यूजीलैंड की टीम ने 101 रन पर 2 विकेट खोकर आगे खेलना शुरू किया और पांचवे दिन का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह फेंकने आए थे जो मैदान पर गलत जर्सी पहनकर आ गए। 

WTC के फाइनल पर जसप्रीत बुमराह ने की बड़ी गलती

सोशल मीडिया पर मैच की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे WTC फाइनल के पांचवे दिन जसप्रीत बुमराह मैदान पर गलत जर्सी पहन कर पहुंच गए हैं। हालांकि, जैसे ही उन्हें अपनी गलती का एहसास होता है तो वह फिर वापस भागे भागे चले जाते हैं और जर्सी बदल कर वापस गेम में आ जाते हैं। दरअसल, क्रिकेटर ने मैदान पर गलती से WTC फाइनल की जर्सी पहनने की जगह टीम की पुरानी जर्सी पहन ली और कमाल की बात ये है कि इसी जर्सी से दिन का पहला ओवर भी डाल दिया था। हालांकि, फिर वह जल्दी से मैदान के बाहर ड्रेसिंग रूम गए और उसे बदलने के लिए भागे। बुमराह के इस जर्सी ब्लंडर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

WTC फाइनल: चौथे दिन का खेल बारिश के कारण हुआ रद्द 

गौरतलब है कि चौथे दिन का खेल बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना छोड़ना पड़ा। न्यूजीलैंड को कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर के साथ 101/2 के अपने रातोंरात स्कोर पर सुबह में बल्लेबाजी फिर से शुरू करनी थी, लेकिन खराब मौसम की स्थिति के कारण ऐसा नहीं हो सका। बता दें कि मौजूदा टेस्ट मैच में यह दूसरा मौका है जहां बारिश ने खेल बिगाड़ दिया जिसके कारण कोई मैच खेला नहीं जा सका।

ये भी पढ़ेंः WTC: ‘कोई कोच को उठाओ यार’- मोहम्मद सिराज ने वॉकी टॉकी पर की बात तो बनने लगे मजेदार Memes

Advertisement

Published June 22nd, 2021 at 20:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 दिन पहलेे
11 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Hospital beds
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo