Advertisement

Updated February 24th, 2021 at 11:46 IST

मोटेरा स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे सौरव गांगुली, किया इमोशनल ट्वीट

गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ‘सरदार पटेल स्टेडियम’ फिर से बनकर तैयार है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ‘सरदार पटेल स्टेडियम’ फिर से बनकर तैयार है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को पछाड़ते हुए, मोटेरा स्टेडियम आज देश को मिल जाएगा, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। इस अवसर पर, महान क्रिकेटर सौरव गांगुली ने भी ट्वीट कर खुशी जताई है और कहा है कि ‘उनका सपना पूरा हो गया है’।

दादा ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा- “आज स्टेडियम में नहीं आ पाउंगा। इसे बनाने के लिए क्या कोशिश की गई होगी। पिंक टेस्ट हमारा सपना था और यह भारत में दूसरा होगा। पिछली बार की तरह पूरे स्टैंड देखने की उम्मीद करता हूं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में।”

राष्ट्रपति कोविंद करेंगे स्टेडियम का उद्घाटन 

बता दें कि सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति कोविंद स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। इसी वर्ल्ड क्लास स्टेडियम में भारत इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच भी होगा। डे नाइट होने वाले इस टेस्ट मैच को अमित शाह और राष्ट्रपति कोविंद भी देखेंगे। दोपहर 2.30 बजे से पिंक बॉल से मुकाबला शुरू होगा, जिसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। साल 2014 के बाद इस मैदान पर पहला इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है, अगर टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो यहां पर...

  • 12 टेस्ट मैच खेले गए हैं..
  • जिसमें एक भी टेस्ट मैच टीम इंडिया नहीं हारी है
  • 6 टेस्ट भारत जीता है और
  • 6 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं

सिरमौर बना '360 डिग्री स्टेडियम'

मोटेरा स्टेडियम कई खासियतों से लबरेज़ हैं, स्टेडियम के बीच में एक भी पिलर या दूसरा कोई अड़चन नहीं है। इसका मतलब है कि किसी भी स्टैंड में बैठकर क्रिकेट का लुत्फ उठाया जा सकता है। 

स्टेडियम की क्षमता कुल 1.10 लाख दर्शक की है। ये दुनिया का पहला ऐसा स्टेडियम है जहां 11 मल्टीपल पिचें हैं. 63 एकड़ में पूरा स्टेडियम फैला हुआ है। इसमें ओलंपिक साइज का एक स्विमिंग पूल भी है. 4 ड्रेसिंग रूम हैं.तीन प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं। 76 कॉर्पोरेट बॉक्स, बारिश भी मैच में खलल नहीं डाल सकती क्योंकि 30 मिनट में मैदान सूखा दिया जाएगा. LED लाइट्स का इस्तेमाल भी किया गया है। पूरे स्टेडियम को बनाने में करीब 700 करोड़ रुपए की लागत आई है।

साल 2015 में इस स्टेडियम का नए सिरे से निर्माण शुरू हुआ जो साल 2020 में खत्म हुआ। टीम इंडिया की इस स्टेडियम से ढेरों यादें भी जुड़ी हुई हैं। मोटेरा कई रिकॉर्ड्स का गवाह रहा है। यहां सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी लगाई थी, वहीं, सुनील गावस्कर ने इस ग्राउंड पर टेस्ट में 10 हजार रन पूरे किए थे। 2009 में सचिन ने अपने 30 हजार रन पूरे किए थे और 30 हजार रन बनाने वाले पहले बैट्समैन बने।

Advertisement

Published February 24th, 2021 at 11:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo