Advertisement

Updated September 16th, 2021 at 18:26 IST

विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी 20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।

Reported by: Ritesh Kumar
PC: PTI
PC: PTI | Image:self
Advertisement

Virat Kohli captaincy news: भारतीय क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद इस फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। स्टार प्लेयर ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। कोहली ने कहा कि वो आगे बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं। 

कई दिनों से इस बात की कयास लगाई जा रही थी कि विराट कोहली टी 20 फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आगे वो बैट्समैन के रूप में खेलना जारी रखेंगे। टी 20 में भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन होगा, उसकी पुष्टि अभितक नहीं हुई है। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि रोहित शर्मा टीम के नए कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं। 

टी 20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) छोड़ेंगे कप्तानी 

बता दें कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट और टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान बने रहेंगे। हाल ही में उनके कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी अच्छा प्रदर्शन किया था। हाल ही में भारतीय चयनकर्ताओं ने टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया था जिसमें विराट कोहली टीम के कप्तान नियुक्त किए गए थे। 

विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने हेड कोच रवि शास्त्री और उपकप्तान रोहित शर्मा से बातचीत करने के बाद ये फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वो आगे वनडे और टेस्ट में फोकस करना चाहते हैं। विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने बीसीसीआई के सचिव जय शाह और सेलेक्टर्स को अपने फैसले के बारे में जानकारी दी है। स्टार क्रिकेटर ने ट्वीट कर कहा कि वो अपनी पूरी क्षमता के साथ भारतीय टीम में खेलना जारी रखेंगे। 

Advertisement

Published September 16th, 2021 at 18:23 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo