Advertisement

Updated April 11th, 2021 at 15:55 IST

राहुल द्रविड़ के नए अवतार के बाद वेंकटेश प्रसाद के ट्वीट ने मचाया धमाल, पाक खिलाड़ी सोहेल बुरी तरह हो रहे ट्रोल

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का नया अवतार दिखाई देने के बाद पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल पर कटाक्ष किया है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का नया अवतार दिखाई देने के बाद पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल पर कटाक्ष किया है। उन्होंने अपने क्रिकेट के दिनों को याद करते हुए कहा है कि उन्होंने एक बार सोहेल को बीच ग्राउंड में बताया था कि वह इंदिरा नगर के गुंडे हैं. 

प्रसाद ने सोहेल का मजाक उड़ाया

आईपीएल 2021 के आगाज से कुछ समय पहले ही राहुल द्रविड़ के एक ऐड का वीडियो रिलीज किया गया। इस वीडियो में राहुल द्रविड़ काफी गुस्से में दिखाई दिए थे। वीडियो के अंत में राहुल द्रविड़ ने कहा था कि 'मैं इंदिरा नगर का गुंडा' हूं।

इस विज्ञापन को देखने के बाद वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने बेंगलुरु में आमिर सोहेल से कहा था कि 'इंदिरानगर का गुंडा हूं।' 

वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर एक दो फोटो शेयर किया है। जिसमें एक फोटो में पाक बल्लेबाज गेंदबाज को अपने बल्ले से बाउंड्री की तरफ इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वेंकटेश प्रसाद को सोहेल के लेग-स्टंप उखाड़ने के बाद जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है।

वेंकटेश प्रसाद के इस ट्वीट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

वेंकटेश प्रसाद ने जिस तस्वरी को शेयर किया है, वो तस्वीर  9 मार्च, 1996 की है। इसी दिन भारत और पाकिस्तान की टीम 1996 वर्ल्ड कप के दूसरे क्वॉलिफायर में एक दूसरे के खिलाफ बेंगलुरु स्थित एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में उतरी थीं. इस मैच में नवजोत सिंह सिद्धू (93) और अजय जडेजा (25-गेंद 45 रन ) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 287 बनाया था। जवाब में, पाकिस्तानी टीम ने अच्छी शुरुआत की। आमिर सोहेल और सईद अनवर ने 84 रनों की पारी खेली। अनवर के आउट होने के बाद भी, सोहेल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे अर्धशतक  लगाने के बाद के बाद वेंकटेश की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। 

इसे भी पढ़ें: गुस्से में आकर राहुल द्रविड़ ने सिग्नल पर किया जमकर बवाल, VIDEO देख कोहली बोले- 'इस अंदाज में तो कभी न देखा'

आउट होने से पहले सोहेल ने वेंकटेश की गेंद पर शानदार चौका लगाया था, जिसके बाद उन्होंने वेंकटेश की तरफ देखते हुए बल्ले से सीमा रेखा की तरफ इशारा किया था, इसके अगली गेंद पर वेंकटेश ने उन्हें बोल्ड कर दिया। बता दें कि इस मैच को भारत ने 39 रनों से जीत लिया था। 

Advertisement

Published April 11th, 2021 at 15:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo