Advertisement

Updated December 28th, 2022 at 07:28 IST

Jaydev Unadkat: 12 साल बाद टीम इंडिया में लौटे उनादकट, इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, देखें PHOTO

12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले उनादकट ने फोटो के साथ एक खास इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है। देखें ट्वीट

Reported by: Priya Gandhi
twitter
twitter | Image:self
Advertisement

Jaydev Unadkat tweet : भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) का दूसरा टेस्ट मैच हाल ही में बांग्लादेश के मीरपुर में खेला गया। भारत ने यह मैच 3 विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। लेकिन इसके अलावा एक और खास बात यह है कि इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (जयदेव उनादकट) की 12 साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई। 12 साल के करियर में यह उनका दूसरा टेस्ट मैच था। उन्होंने 12 साल पहले अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इसी बीच 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले उनादकट ने फोटो के साथ एक खास इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है।

उनादकट ने अपने डेब्यू टेस्ट और 12 साल बाद खेले गए मीरपुर टेस्ट की जर्सी सोशल मीडिया पर शेयर की। अपने करियर के इन दो टेस्ट मैचों की दो जर्सी साझा करते हुए उन्होंने अपने 12 साल के लंबे सफर के संघर्षों के बारे में बताया है। दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों जर्सी पर भी उस मैच में टीम के साथियों के हस्ताक्षर हैं।

12 साल पहले किया था टेस्ट डेब्यू 

जयदेव उनादकट ने दिसंबर 2010 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में उन्हें पहली बार टेस्ट जर्सी पहनने का मौका मिला। हालांकि, इस टेस्ट में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। 26 ओवर गेंदबाजी करने और 100 से ज्यादा रन बनाने के बाद उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। इस डेब्यू टेस्ट में उनके साथ दिग्गज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और वीरेंद्र सहवाग थे। इस जर्सी पर उनके हस्ताक्षर हैं। इसलिए जब वह 12 साल बाद फिर से टेस्ट टीम में शामिल हुए, तो उन्होंने एक बार फिर अपनी जर्सी पर अपने साथियों के हस्ताक्षर करवा लिए। उनादकट की दोनों जर्सी पर चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और राहुल द्रविड़ के हस्ताक्षर हैं। इन जर्सी के साथ उनादकट ने अपनी टेस्ट कैप नंबर 267 का कैप्शन भी शेयर किया है।

मीरपुर टेस्ट में लिए 3 विकेट

12 साल के लंबे इंतजार के बाद जयदेव उनादकट ने मौके का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने मीरपुर टेस्ट में 67 रन देकर तीन विकेट लिए। इस टेस्ट में पहला विकेट उनके खाते में गया था। इस प्रदर्शन के बाद उनादकट को और टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें : Pre-Wedding Photoshoot के दौरान हुआ कुछ ऐसा जिसे देख दुल्हन ने छोड़ा दूल्हें का हाथ, Video देख आपको भी आ जाएगा मजा

Advertisement

Published December 28th, 2022 at 07:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo