Advertisement

Updated October 18th, 2021 at 00:05 IST

T20 World Cup 2021: पहले दिन ही हुआ बड़ा उलटफेर; स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 6 रनों से हराया

T20 World Cup 2021 के पहले दिन स्कॉटलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 6 रनों से मात दी।

Reported by: Lipi Bhoi
Image: T20WorldCup/Twitter
Image: T20WorldCup/Twitter | Image:self
Advertisement

T20 World Cup 2021: टी 20 विश्व कप का आगाज हो गया है। पहले ही दिन के मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। स्कॉटलैंड ने ग्रुप बी ओपनर में बांग्लादेश को 6 रन से मात दी। स्कॉटलैंड ने धीमी शुरुआत करते हुए 9 विकेट गवाते हुए 140 रन बनाए। स्कॉटलैंड 12 वें ओवर में छह विकेट पर सिर्फ 53 रन बनाया था। मैच एक तरफा नजर आ रहा था। क्रिस ग्रीव्स ने 28 गेंदों में 45 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

स्कॉटलैंड ने शानदार गेंदबाजी दिखाते हुए बांग्लादेश को 134 रनों पर ही रोक दिया। बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 7 विकेट गवाते हुए कुल 134 रन बनाए। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ दो विकेट चटका कर गेंदबाजी का बेहतर प्रदर्शन दिया। लेकिन स्कॉटलैंड की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ग्रीव्स थे, जिन्होंने स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (20) और अनुभवी मुशफिकुर रहीम (38) के दो महत्वपूर्ण विकेटों के साथ अपनी धमाकेदार पारी खेली। 
 
स्कोर- 

  • स्कॉटलैंड: 20 ओवर में 140/9 (जॉर्ज मुन्से 29, क्रिस ग्रीव्स 45; महेदी हसन 3/19, शाकिब अल हसन 2/17)
  • बांग्लादेश: 20 ओवर में 134/7 (मुशफिकुर रहीम 38; क्रिस ग्रीव्स 2/19, ब्रैडली व्हील 3/24)

24 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली टीम इंडिया 24 अक्टूबर को दुबई में कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। उससे पहले मेन इन ब्लू 18 और 20 अक्टूबर को क्रमशः इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलकर अपनी तैयारियों को और पुख्ता करेगी। टी 20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल पांच मैच खेले गए हैं और पांचों मुकाबले में टीम इंडिया ने उन्हें धूल चटाई है। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि इस बार भी विराट एंड कंपनी बाबर आजम की सेना पर भारी पड़ेगी। भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के ग्रुप बी में रखा गया है जिसमें न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान टीम भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में दिखे मेंटर धोनी; BCCI ने शेयर की तस्वीर

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: भारत-पाक मैच के दौरान सोशल मीडिया से 'दूर' रहेंगी सानिया मिर्जा; युवराज ने कहा- 'गुड आइडिया'

Advertisement

Published October 18th, 2021 at 00:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo