Advertisement

Updated January 13th, 2022 at 12:33 IST

सूर्यकुमार यादव ने युजवेन्द्र चहल को मजेदार अंदाज में किया ट्रोल; पूछा- 'तू क्या इंडिया जा रहा है?'

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर दक्षिण अफ्रीका के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट में अपनी और अपने साथियों की एक तस्वीर साझा की।

Reported by: Ritesh Kumar
PC:  YuzvendraChahal/Insta
PC: YuzvendraChahal/Insta | Image:self
Advertisement

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर दक्षिण अफ्रीका के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट में अपनी और अपने साथियों की एक तस्वीर साझा की। स्टार लेग स्पिनर की ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गई। इस बीच उसी प्लेन में सवार मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मजेदार कमेंट कर चहल की फिरकी ली है। 

दरअसल, चहल ने भारतीय ध्वज के साथ एक हवाई जहाज का इमोजी पोस्ट किया था। इसपर सूर्यकुमार यादव ने चुटकी लेते हुए कहा, ''तू क्या इंडिया जा रहा है?'' बता दें कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे शृंखला खेलेगी, जिसके लिए टीम रवाना हो चुकी है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल को वनडे सीरीज का कप्तान नियुक्त किया गया है। 

chahal

बता दें कि चहल छह महीने के लंबे इंतजार के बाद वनडे टीम का हिस्सा बने हैं। वह आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका की द्विपक्षीय सीरीज के दौरान भारत के लिए खेले थे। चहल को टी20 विश्व कप में भारत के लिए खेलने के लिए नहीं चुना गया था, जो हरियाणा में जन्मे क्रिकेटर के लिए एक बड़ा झटका था। चहल की फोटो में मौजूद टीम इंडिया के सदस्यों में शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, वेंकटेश अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ शामिल थे।

इस बीच, बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिए एकदिवसीय टीम में कुछ बदलाव किए हैं। वाशिंगटन सुंदर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है। सुंदर की जगह मुंबई के क्रिकेटर जयंत यादव को टीम में शामिल किया गया है। मोहम्मद सिराज के बैकअप के रूप में नवदीप सैनी को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। 

यह भी पढ़ें - IND Vs SA: विराट कोहली ने अनोखे अंदाज में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को किया ट्रोल; वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 19 जनवरी से शुरू होने वाली है। पहले दो मैच पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में खेले जाने हैं और उसके बाद तीसरा वनडे केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

भारत की वनडे टीम: केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), ईशान किशन (विकेट-कीपर) ), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी।

Advertisement

Published January 13th, 2022 at 12:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo