Advertisement

Updated April 11th, 2021 at 23:01 IST

सुरेश रैना ने CSK में वापसी को बताया शानदार, DC से मिली हार को लेकर कही ये बात

शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में आईपीएल 2021 का दूसरा मैच खेला गया।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में आईपीएल 2021 का दूसरा मैच खेला गया। इस रोमांचित मैच में दिल्ली ने चेन्नई को सात विकेट से शिकस्त दी। मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने चेन्नई के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके बदौलत चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ 188 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। हालांकि पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की विस्फोटक बल्लेबाजी ने स्कोर को बौना साबित कर दिया। 

इस मैच में मिस्टर आईपीएल ने 36 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने साबित कर दिया कि अभी भी उनका फॉर्म बरकरार है। बता दें कि सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2020 को नहीं खेला था। 

मैच के बाद, सुरेश रैना ने टीम को मिली हार पर निराशा व्यक्त की। हालांकि उन्होंने इस दौरान पीली जर्सी को वापस पहनने को गर्व की बात बताया है।  

CSK द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में, रैना ने कहा, 'एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वापस आना शानदार लगता है। टीम के लिए खिलाड़ी के रूप में योगदान करना अच्छा लगता है, खासकर ऐसी टीम के लिए जिसने खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ किया है। पीले रंग की जर्सी में वापसी करना हमेशा शानदार होता है। पीली जर्सी पहनना गर्व की बात है।'

दिल्ली से मिली हार के बारे में उन्होंने कहा कि " दिल्ली से मैच हारना थोड़ा निराशजनक रहा, यह और अच्छा हो सकता था, लेकिन मैंने हमेशा इसे वापसी करने के बारे में कहा है। यदि हम  हम 15-20 रन और बना लेते तो यह हमारे लिए बेहतर होता। लेकिन मुझे लगता है कि हमनें बीच के ओवरों में बेहतर गेंदबाजी की, अगले कुछ दिनों में हमारे पास कुछ अच्छे अभ्यास सत्र होंगे जहां हम सीख सकते हैं कि क्या करना है।'

इसे भी पढ़ें: सुरेश रैना की आईपीएल में वापसी, वीरेंद्र सहवाग ने 'बालकनी' को लेकर किया मजाक

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 का अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली। इस मैच में धोनी के नेतृत्व वाली टीम को पहली बार कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत की टीम दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि चेन्नई का अगला मुकाबला 16 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। 

Advertisement

Published April 11th, 2021 at 23:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo