Advertisement

Updated April 26th, 2021 at 16:04 IST

IPL 2021: हैदराबाद पर भड़के सहवाग, कहा- 'सुपर ओवर में बेयरस्टो पहली पंसद होने चाहिए थे अगर वो टॉयलेट में नहीं थे तो...'

रविवार को आईपीएल (IPL) 2021 का 20वां मुकाबला खेला गया। यह मैच सनराजइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) के बीच खेला गया।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

रविवार को आईपीएल (IPL) 2021 का 20वां मुकाबला खेला गया। यह मैच सनराजइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को सुपर ओवर में मात दी।

सुपर ओवर में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन सिर्फ सात रन बना सके। वहीं हैदराबाद के इस फैसले पर पू्र्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग भड़क गए। उन्होंने फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो को सुपर ओवर में न भेजने पर सवाल किया है। 

बता दें कि इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंदों में 38 रन बनाए थे, इसके बावजूद डेविड वॉर्नर ने उन्हें सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं भेजा। जिसकी वजह से वीरेंद्र सहवाग ने हैदराबाद की टीम पर निशाना साधा है। 

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा कि, बेयरस्टो टॉयलेट में थे क्या? मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वो सुपर ओवर में SRH की पहली पंसद क्यों नहीं थे. उन्होंनें 18 गेंदों में 38 रन बनाए थे. वो सबसे अच्छे हिटर थे. हैदराबाद की टीम अच्छी तरह से लड़ी, हार का दोष उनके अजीब फैसलों को जाता है।'

बता दें कि चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर  159 रन बनाए. वहीं जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। जिसके बाद यह मैच सुपर ओवर में चला गया। जहां पर इस मैच को दिल्ली ने अपने नाम कर लिया। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2021: CSK के जडेजा ने धोनी से टिप्स लेकर ऐसे चटाई RCB को धूल, VIDEO वायरल

सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन बल्लेबाजी करने के लिए आए। वहीं दिल्ली ने गेंदबाजी अक्षर पटेल को सौंपी। इस ओवर में हैदराबाद के दोनों बल्लेबाज सिर्फ सात रन बना सके। इसके बाद दिल्ली के कप्तान  मिलकर सात रन बनाए. इसके बाद दिल्ली के कप्तान  ऋषभ पंत और शिखर धवन ने एक ओवर में आठ रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। 

Advertisement

Published April 26th, 2021 at 16:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo