Advertisement

Updated May 13th, 2021 at 19:54 IST

सैम कुरेन ने गर्लफ्रेंड के लिए लिखा स्पेशल बर्थडे नोट, इस बात के लिए मांगी माफी

CSK के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरेन (Sam Curran) ने अपनी गर्लफ्रेंड इसाबेला सायमंड्स (Isabella Symonds) के लिए एक स्पेशल बर्थडे नोट लिखा है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरेन (Sam Curran) ने अपनी गर्लफ्रेंड इसाबेला सायमंड्स (Isabella Symonds) के लिए एक स्पेशल बर्थडे नोट लिखा है। बता दें कि खिलाड़ी वर्तमान में इंग्लैंड के एक होटल में क्वारंटाइन में हैं। कुरेन ने सोशल मीडिया पर इसाबेला की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए उनसे माफी मांगी कि वह उनके साथ उनके जन्मदिन पर वहां नहीं हैं।

22 वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर लिखा- “@Isabellasymondswillmott को जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो। मुझे माफ कर दो, मैं आज आपके साथ वहां नहीं हो सकता। आशा है कि आपका दिन काफी शानदार जाएगा। कुछ दिनों में आपको देखने का इंतजार नहीं कर सकता। हर चीज के लिए धन्यवाद।”

गौरतलब है कि सैम कुरेन IPL में खेल रहे इंग्लैंड के अन्य क्रिकेटरों के साथ, BCCI द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें संस्करण को स्थगित करने का फैसला लेने के बाद, अपने देश के लिए रवाना हो गए थे। कुरेन वर्तमान में ब्रिटिश सरकार द्वारा यात्रियों के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार एक होटल में क्वारंटाइन में रह रहे हैं जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 10 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहना जरूरी होता है।

IPL 2021 हुआ स्थगित

कई टीमों के कई सदस्यों के संक्रमित निकलने के बाद, IPL को 4 मई को बंद कर दिया गया था। चेन्नई सुपर किंग्स (फ्रैंचाइज़ी जिसके लिए कुरेन आईपीएल में खेलते हैं) ने भी अपनी टीम से कुछ पॉजिटिव मामलों की सूचना दी थी जिसमें लक्ष्मीपति बालाजी भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें: टिम पेन ने गाबा टेस्ट हार के लिए भारत को ठहराया जिम्मेदार, फैंस बोले- ‘अच्छा बहाना था’

भारत में कोरोना की हाहाकार

बता दें कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी है जिससे लगभग हर परिवार पीड़ित हो रहा है। मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं और इससे मरने वालों का आंकड़ा भी थम नहीं रहा है। भारत ने पिछले 24 घंटों में 3,60,000 से अधिक नए संक्रमित मामले दर्ज किए। देश में जानलेवा बीमारी के कारण 4,000 से अधिक लोगों की जान चली गई है। 

WHO के अनुसार, भारत ने लगातार तीसरे दिन दुनिया के किसी भी देश की तुलना में अधिक मामलों में योगदान दिया। अकेले भारत ने कुल वैश्विक कोरोना मामलों का लगभग 50% देख लिया है। वर्तमान में, भारत ताजा मामलों और मौतों के मामले में दुनिया में सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने किया खुलासा, भारतीय कप्तान विराट कोहली को 'सिखाना' चाहेंगे ये गेम

Advertisement

Published May 13th, 2021 at 19:50 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo