Advertisement

Updated June 21st, 2021 at 09:58 IST

रोहित शर्मा दूरबीन से देख रहे थे टीम इंडिया की बैटिंग, फोटो शेयर कर बोलीं पत्नी- 'मैच देख रहे हैं या हमारी..'

इंग्लैंड के साउथम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

इंग्लैंड के साउथम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों देशों के बीच चल रहे इस मुकाबले भारतीय टीम ने पहली पारी में 217 रन बनाए। इस मैच में भारतीय की तरफ से ओपनिंग करने आए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। हालांकि रोहित शर्मा ने मैच के दौरान कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में हैं। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में रोहित शर्मा ने 68 गेंदों में 34 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह चौके भी लगाए। मैच में आउट होने के बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में बैठकर मैच का मजा लेने लगे। जब विराट कोहली (Virat Kohli) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे तो इस दौरान रोहित शर्मा दूरबीन से मैच देखने लगे। 

रोहित शर्मा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं इस तस्वीर को रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह  (Ritika Sajdeh) ने अपने पति रोहित शर्मा की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस दौरान उन्होंने तस्वीर को शेयर मजेदार कैप्शन लिखा है। रितिका ने फोटो शेयर कर लिखा कि मैच देख रहे हैं या हमारी जासूसी करने का प्रयास कर रहे हैं?

इसे भी पढ़ें; स्नेह राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ रचा इतिहास; सहवाग, प्रसाद और जाफर ने तारीफ में पढ़े कसीदे

गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के कई क्रिकेटर के साथ उनकी फैमली भी गई है। क्रिकेटर्स अपनी अपनी फैमिली के साथ होटल में रूके हैं, लेकिन फैमिली को क्रिकेटर्स की फैमिली को मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में आने की इजाजत नहीं हैं।

बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 217 रन बनाए। इस पारी में भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा पाया। भारत की तरफ से इस पारी में सबसे अधिक रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए। रहाणे ने 49 रनों की पारी खेली, वहीं विराट कोहली ने 44 रनों की पारी खेली। 

Advertisement

Published June 21st, 2021 at 09:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo